/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/varanasi-encounter-2025-07-30-14-34-15.jpg)
वाराणसी में तितली गिरोह का सरगना और साथी मुठभेड़ में गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के वाराणसी में सक्रिय तितली गैंग के शातिर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंका थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान गैंग का सरगना और उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर दबोच लिया। आरोपियों के पास से असलहा, कारतूस, चोरी के उपकरण और बाइक बरामद की गई है।
निकले थे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बुधवार पत्रकारों को मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशाें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि तितली गैंग के दो शातिर चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले हैं। इस सूचना पर भेलूपुर और लंका पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाशों की लोकेशन के आधार पर लौटूबीर पुलिया के पास चेकिंग करने लगी। इस दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का संकेत किया। इस पर बाइक सवार फायर करते हुए भागने लगे।
गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर कुल 16 मुकदमे
दोनों बदमाशों का पीछा कर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी और दोनों बाइक समेत गिर पड़े। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशाें काे पकड़ते हुए पूछताछ की। गिरफ्तार बदमाशों में नगवा लंका निवासी सचिन रावत और भगवानपुर लंका निवासी समीर सोनकर हैं।एडीसीपी के अनुसार सचिन रावत 'तितली गैंग' का मुख्य संचालक है, जो चोरी की घटनाओं के साथ-साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। सचिन के ऊपर 16 मुकदमे और उसके साथी पर नाै मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
बंद मकानों को बनाते हैं निशाना
एडीसीपी ने बताया कि तितली गैंग में आठ दस अपराधी शामिल हैं। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले भेलूपुर दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग