Advertisment

Today's event in Lucknow : जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 23 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 23 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

अधिवेशन : वरिष्ठ नागरिक समिति का वार्षिक अधिवेशन, हजरतगंज सप्रू मार्ग स्थित उद्यान विभाग के सभागार में, सुबह 10 बजे।

शिविर : पूर्णानंद तिवारी सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, खुर्रमनगर के पंतनगर स्थित रामलीला मैदान में, सुबह 10 बजे।

चर्चा : जमात-ए-इस्लामी हिंद की ओर से आदर्श समाज के निर्माण में 'पड़ोसी की भूमिका' विषय पर चर्चा, विकासनगर स्थित केके पैलेस में, सुबह 10.30 बजे।

Advertisment

जंबूरी सम्मेलन : भारत स्काउट्स एंड गाइड की ओर से सात दिवसीय वार्षिक जंबूरी सम्मेलन, रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना के डिफेंस एक्सपो मैदान में, सुबह 10.30 बजे से।

गीता प्रेरणा उत्सव : दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव, गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह 11 बजे। गेट नंबर 6 से प्रवेश मिलेगा। मुख्यअतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

जन्मोत्सव : साईं धाम मंदिर की ओर से सत्य साईं बाबा का 100वां जन्मोत्सव, इंदिरानगर स्थित सेक्टर-11 स्थित साईं धाम मंदिर परिसर में, सुबह 11 बजे।

Advertisment

घुड़दौड़ : पेस्टीसाइड कप घुड़दौड़, लखनऊ रेसकोर्स में, दोपहर 1 बजे।

न्यायाधीश सम्मेलन : सीएमएस की ओर से अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन, कानपुर रोड स्थित सीएमएस के ऑडिटोरियम में, दोपहर 2 बजे से।

बैठक : भारतीय तौलिक साहू राठौर महासभा की ओर से प्रांतीय बैठक, कैसरबाग स्थित गांधी भवन के करन भाई सभागार में, दोपहर 2.30 बजे।

कथा : श्री खाटू श्याम मंदिर में भगवताचार्य किरीट भाई की ओर से श्रीमद्भागवत कथा, दोपहर 3 बजे से।

Advertisment

विमोचन : वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. निर्मला सिंह की प्रकाशित कृतियों का विमोचन, हजरतगंज महात्मा गांधी मार्ग स्थित हिंदी संस्थान के प्रेमचंद सभागार में, दोपहर 3 बजे।

बैठक : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की ओर से कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक, अयोध्या रोड स्थित संगठन के कार्यालय में, दोपहर 3 बजे।

भजन संध्या : लोक संस्कृति शोध संस्थान की 80वीं लोक चौपाल में अवध के लोक व्यंजन पर चर्चा व भजन संध्या, इंदिरानगर सेक्टर-8 स्थित ईश्वर धाम मंदिर परिसर में, शाम 4 बजे।

जन्मोत्सव : सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से सत्य साईं भगवान का 100वां जन्मोत्सव, लालबाग स्थित हरिओम मंदिर में, शाम 4.30 बजे।

स्थापना दिवस : मेटाफोर लखनऊ व ली प्रेस की ओर से नवल किशोर प्रेस का स्थापना दिवस, हजरतगंज स्थित ली प्रेस प्रांगण में, शाम 5 बजे।

स्थापना दिवस : दूरदर्शन लखनऊ का 50वां स्थापना दिवस समारोह, हजरतगंज अशोक मार्ग स्थित दूरदर्शन कार्यालय परिसर में, शाम 7 बजे।

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: प्रतिबंधित पशु वध मामले में पुलिस मुठभेड़, आरोपी घायल गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगी माफी, मुख्य आरोपी फरार

Today's event in Lucknow | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today Today's event in Lucknow
Advertisment
Advertisment