Advertisment

Today's event in Lucknow : जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 26 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
25 a1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 26 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

क्रिकेट : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से।

बैडमिंटन : सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप का दूसरा दिन, यूपी बैडमिंटन अकादमी में, सुबह 10 बजे से।

संविधान दिवस : डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच की ओर से संविधान दिवस समारोह, मार्टिनपुरवा हजरतगंज स्थित बुद्ध मंदिर में, सुबह 10 बजे।

Advertisment

कलश यात्रा : बाबा विश्वनाथ मंदिर के 34वें स्थापना दिवस पर कलश यात्रा, सीतापुर रोड योजना सेक्टर-ए स्थित मंदिर परिसर से, सुबह 10 बजे से।

जंबूरी : 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में कैंप क्राफ्ट व पीजेंट शो का आयोजन, डिफेंस एक्सपो मैदान में, सुबह 10 बजे से। दोपहर 2.30 बजे मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहेंगी।

कॅरि‍यर फेयर : राजकीय हाईस्कूल सिंधरवा मलिहाबाद में 'पंख कॅरि‍यर फेयर', सुबह 10 बजे से।

Advertisment

कॉन्‍फ्रेंस : सीएसआईआर-सीडीआरआई और भारतीय परजीवी विज्ञान सोसाइटी के सहयोग से दो दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय परजीवी विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ,  सीडीआरआई परिसर में, सुबह 11 बजे।

खादी प्रदर्शनी : खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से खादी प्रदर्शनी, गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विवि में, सुबह 11 बजे से।

संविधान दिवस : डॉ. भीमराब अंबेडकर महासभा की ओर से संविधान दिवस समारोह, विधानसभा मार्ग स्थित रामाबाई अंबेडकर सभागार में, दोपहर 12 बजे।

Advertisment

पुरस्कार वितरण : संस्कृति विभाग उप्र की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह के तहत पुरस्कार वितरण समारोह, राज्य संग्रहालय में, दोपहर 12 बजे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे।

श्रीमद्भागवत कथा : खाटू श्याम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा, दोपहर 3 बजे से।

युवोत्सव : सोच फाउंडेशन की ओर से युवोत्सव का आयोजन, शिरोज हैंगआउट कैफे गोमतीनगर में, शाम 4 बजे।

नाटक : कबीर फेस्टिवल की ओर से 'बेशर्म पौधा' नाटक का मंचन, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमतीनगर में, शाम 4.30 बजे से।

श्रीमद्भागवत कथा : नई जेल रोड स्थित धरमावतखेड़ा में श्रीमद्भागवत कथा, शाम 5 बजे से।

श्रीरामकथा : राजाजीपुरम जलालपुर क्रॉसिंग पारा मार्ग के पास श्रीरामकथा, शाम 5 बजे से।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

Today's event in Lucknow | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today Today's event in Lucknow
Advertisment
Advertisment