/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/lucknow-traffic-police-2025-11-08-11-15-16.jpg)
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित, वाहनों की जांच करतीं पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के अंतर्गत लखनऊ पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। लगातार चल रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी जारी रहने पर यातायात पुलिस ने अब दंडात्मक कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में 5, 6 और 7 नवम्बर को चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कुल 5803 चालान जारी किए।
तीन सवारी बैठाने वाले 506 वाहन चालकों पर लगाया गया जुर्माना
यह कार्रवाई विभिन्न चौराहों, तिराहों और प्रमुख मार्गों पर तैनात यातायात निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की टीमों द्वारा की गई।इन तीन दिनों में पुलिस ने पाया कि सबसे अधिक उल्लंघन दोपहिया चालकों द्वारा किया जा रहा है, जिनमें हेलमेट न पहनना प्रमुख कारण रहा। पुलिस ने ऐसे 2,537 चालान किए। वहीं नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने के 575 मामलों में कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले 247, बिना बीमा के 56, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 147 और तीन सवारी बैठाने वाले 506 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया।
चालान के साथ-साथ 123 वाहन सीज भी किए गए
जानकारी के लिए बता दें कि ये सिर्फ चालान ही नहीं, बल्कि 123 वाहन सीज भी किए गए, जो लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को पहले बार-बार जागरूक किया गया, लेकिन इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे थे। ऐसे में सड़क सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब कड़ी कार्रवाई को ही एकमात्र विकल्प माना गया।ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह अभियान केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति संवेदनशील बनाना भी है।
थाना सआदतगंज क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों को पुलिस ने दी सख्त हिदायत। pic.twitter.com/AqEKyCNF3N
— shishir patel (@shishir16958231) November 8, 2025
हादसों में इजाफा देते हुए खुद यातायात नियमों का करें पालन
पुलिस ने शहरभर में पोस्टर, होर्डिंग और माइक अनाउंसमेंट के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया है। जगह-जगह पर हेलमेट जांच अभियान और सीट बेल्ट चेकिंग चल रही है।यातायात निरीक्षकों के मुताबिक, राजधानी की बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में आवश्यक है कि लोग खुद जिम्मेदारी से यातायात नियमों का पालन करें। ताकि होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश पाया जा सके। ठंड के मौसम में हादसे होने की ज्यादा संभावना रहती है। ऐसे में हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।
डीसीपी ट्रैफिक की अपील और संदेश
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने आमजन से अपील की है कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, रॉन्ग साइड से बचें और पार्किंग केवल निर्धारित स्थानों पर ही करें। पुलिस ने कहा है कि नियमों का पालन न केवल चालान से बचने के लिए, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।सड़क पर सावधानी, जीवन की सुरक्षा। नियम तोड़ना नहीं, पालन करना ही समझदारी है। वैसे तो यातायात माह के अंतर्गत स्कूल व कालेज में अभियान चलाकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Crime News:गोमतीनगर में पुलिस मुठभेड़, लखीमपुर का शातिर चैन स्नैचर घायल, साथी फरार
यह भी पढ़ें: Lucknow News: बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत, पढ़ने जा रहे थे स्कूल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us