/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/kheri-accident-2025-11-26-09-55-50.jpg)
शारदा सायफन में गिरी कार, बाहर निकाल गए शव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार की आधी रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बहराइच की ओर लौट रही एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा सायफन में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में बैठे छह लोगों में से पाँच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में जीवित निकाल लिया गया।
शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे घर
यह घटना पढुआ थाना क्षेत्र के शारदा सायफन के पास देर रात लगभग 12 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक सभी लोग लखीमपुर में आयोजित एक शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे। सफर के दौरान अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सीधे गहरे सायफन में जा समाया। कार पानी में डूबते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अंधेरा होने और पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को बचाया नहीं जा सका।
रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकाल गया शव
सूचना मिलते ही पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद कार चालक बबलू पुत्र राजेश को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। लेकिन कार में सवार बाकी पाँच लोग पानी में डूबकर जान गंवा बैठे।हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बहराइच जनपद के रहने वाले थे, जिनकी पहचान जितेंद्र, पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, घनश्याम, पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, लालजी, पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, अजीमुल्ला, निवासी गिरजापुरी, सुरेंद्र, पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पुरवा के रूप हुई ।
पुलिस ने पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस ने पाँचों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा ड्राइवर की झपकी आने से वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ है, हालांकि अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी हादसे पर जताई संवेदना
लखीमपुर खीरी में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायल की समुचित और त्वरित चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने तथा हालात पर निरंतर नजर रखने को कहा।
यह भी पढ़े : बिजनौर अंडरपास के पास बस–डीसीएम की भिड़ंत, एक बराती की मौत, 10 घायल
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)