Advertisment

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र में अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में हरियाणा के करनाल जिले के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

author-image
Shishir Patel
Muzaffarnagar Accident

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार की सुबह-सुबह भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर हुए सड़क हादसे में हरियाणा के करनाल जिले के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तितावी थाना क्षेत्र के बघरा बाईपास पर हुआ, जहां अस्थि विसर्जन के लिए जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।

सभी मृतक करनाल जिले के फरीदपुर गांव के रहने वाले 

जानकारी के लिए बता दें कि सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान करनाल जिले के फरीदपुर गांव के निवासी पीयूष, मोहिनी, अंजू, विक्की, राजेंद्र और शिवा के रूप में हुई है। कार में सवार हार्दिक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य हरिद्वार जा रहे थे

परिजनों ने बताया कि हाल ही में परिवार के बुजुर्ग महेंद्र का निधन हुआ था। उनकी अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य हरिद्वार जा रहे थे। हादसा तितावी क्षेत्र में बघरा के पास उस समय हुआ जब कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गई।पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : वर्टिकल व्यवस्था से चार शहरों में 3293 पद होंगे कम, हजारों संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

यह भी पढ़े : UP News: दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने की हाथापाई और गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment