/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/37TqwCh9QgbPkr8uB9C8.jpg)
प्रशिक्षण शिविर के दौरान की तस्वीर Photograph: (YBN )
नवनियुक्त 32 आशा कार्यकर्ताओं के 40 वें बैच का आठ दिवसीय अभिर्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को समाप्त हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र(एएनएमटीसी) में चल रहा था।कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह एएनएमटीसी पहुंचकर नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं से मिले और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सौंपी जिम्मेदारी
इस अवसर पर आशाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि आप के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आप को अपनी मेहनत से इस जिम्मेदारी को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आपको अपने क्षेत्र में अपना स्थान बनाना होगा। इस कार्य में कठिनाइयां भी आएंगी लेकिन ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आपके कार्य में जो भी समस्या आती है, उसे हम दूर करने का प्रयास करेंगे। अंत में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
32 चयनित आशाओं ने लिया भाग
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में लखनऊ के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग , खरगापुर, जियामऊ , बालू अड्डा, छितवापुर, नीलमथा , पिपराघाट, सदर, टूड़ियागंज और कसाईबाड़ा की कुल 32 नवीन चयनित शहरी आशाओं ने भाग लिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव,कोर्स -कोआर्डिनेटर डॉक्टर एस.के. सक्सेना, स्टेट ट्रेनर डा. नीरू वर्मा, प्रशिक्षक ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार यादव तथा ट्रेनर निशा सोनी भी उपस्थित रही।
नहीं थम रहा यूपी में पोस्टर वार, होर्डिंग के जरिए फिर DNA पर उठा सवाल
नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन