/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/lucknow-traffic-enforcement-2025-07-21-07-34-38.jpg)
परिवहन विभाग का सघन प्रवर्तन चेकिंग अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी लखनऊ में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग का सघन प्रवर्तन चेकिंग अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान में लखनऊ संभाग के सभी छह जनपदों के अधिकारी शामिल रहे और कुल 770 वाहनों का चालान किया गया, जबकि सात वाहनों को थाने में निरुद्ध किया गया।
अभियान के दौरान छह जनपदों के नौ पीटीओ रहे मौजूद
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में चल रहे सघन प्रवर्तन चेकिंग अभियान के दूसरे दिन अलग-अलग चौक-चौराहों पर आरटीओ, एआरटीओ, पीटीओ और प्रवर्तन सिपाही इन्फोर्समेंट करते दिखायी दिये। दूसरे दिन अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल के अलावा लखनऊ संभाग के सभी 6 जनपदों के नौ पीटीओ अफसर भी शामिल रहे।
सात वाहनों को किया सीज
इस दौरान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाने, चार पहिया वाहन में ब्लैक फिल्म के प्रयोग आदि अभियोजन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन कुल 770 वाहनों का चालान तथा 7 वाहनों को निरुद्ध किया गया। जिसमें हेलमेट से अभियोग में 678 वाहनों के तथा सीट बेल्ट के अभियोग में 92 वाहनों के चालान किए गए। उक्त के अतिरिक्त 7 वाहनों को थाने में निरुद्ध किया गया।
इन स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान
अभियान महानगर चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, घंटाघर / चौक तथा बंगला बाजार, आशियाना क्षेत्र में चलाया गया जिसमें लखनऊ से पीटीओ एसपी देव, मनोज भारद्वाज, आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, उन्नाव से शैहपर किदवई, रायबरेली से रेहाना बानो, हरदोई से केएन पाण्डेय, लखीमपुर खीरी से डॉ.कौशलेंद्र यादव और सीतापुर से मो. आब्दीन अहमद उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :चारबाग स्टेशन पर कुलियों का प्रदर्शन, जन सुविधा केंद्र के विरोध में उठाई आवाज
यह भी पढ़ें: Crime News: शराब के नशे में युवक ने स्कॉर्पियो से ढाबे में घुसकर मचाया हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: एटीएस ने छांगुर के सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को किया गिरफ्तार