/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/bijli-chori-2025-09-07-09-39-53.jpg)
बिजली चोरी कर एसी चलाते पकड़े गए 12 लोग Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कुर्सी रोड के पलका गांव में सभी के घरों में वैध कनेक्शन हैं। मगर सर्विस केबल के समानांतर दूसरा केबल फंसाकर एसी चलते मिले। इस बिजली चोरी का खुलासा एक्सईएन एवं पुलिस प्रवर्तन के संयुक्त छापे में हुआ। ऐसे 12 लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है।
घनी बस्ती होने से नहीं हो सकी वीडियोग्राफी
बीकेटी के एक्सईएन पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली चोरी करते कैमरे में कैद हुए जलील, शमीम जहां, सुएब बेग, जगजीवन, महादेव, अफसरून, साफिया, कैसरजहां, व तौफीक आदि के खिलाफ कार्रवाई की गई। काफी घनी बस्ती होने के कारण वीडियोग्राफी नहीं हो सकी।
विधायक निवास की बिजली रहेगी गुल
मीराबाई मार्ग स्थित विधायक निवास-5 इलाके में आज बिजली बंद रहेगी। जेई अविनाश के मुताबिक, जवाहर भवन उपकेंद्र पर सर्किट ब्रेकर का कार्य कराने के लिए सुबह 11 से शाम 4 बजे तक नरही, मीराबाई मार्ग, अशोक मार्ग, नवचेतना केंद्र, श्रीराम टावर इलाके की बिजली बंद की जाएंगी।
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
Biljli Chori | Electricity Theft