Advertisment

Naimish Nagar Yojana : आईआईएम से नैमिष नगर के लिए बनेगी 24 मीटर चौड़ी सड़क, 18 गांवों से ली जाएगी जमीन

मिष नगर योजना आईआईएम से 24 मीटर चौड़े मार्ग के जरिए कनेक्ट होगी। योजना के काम को गति देने के लिए सैरपुर व पलहरी गांव में दो नये साइट ऑफिस बनेंगे।

author-image
Deepak Yadav
twenty four meter wide connecting road built from IIM to Naimisharanya

आईआईएम से नैमिष नगर के लिए बनेगी 24 मीटर चौड़ी कनेटिंग रोड Photograph: (lda)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की नैमिष नगर योजना आईआईएम से 24 मीटर चौड़े मार्ग के जरिए कनेक्ट होगी। योजना के काम को गति देने के लिए सैरपुर व पलहरी गांव में दो नये साइट ऑफिस बनेंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण करके अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। 

गावों से ली जाएगी 1084 हेक्टेयर भूमि 

उपाध्यक्ष ने बताया कि नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की लगभग 1084 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। इसमें भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर शामिल हैं। 

65 से अधिक किसानों ने सहमति पत्र किए जमा

योजना के लिए भूमि जुटाने को लेकर एलडीए की टीम लगातार क्षेत्र के किसानों के बीच जा रही है। अभी तक 65 से अधिक किसान सहमति पत्र जमा करा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान सैरपुर, पलहरी, उमरभारी, पुरवा गांवों का मौका मुआयना किया गया। योजना के काम में तेजी लाने के लिए सैरपुर और पलहरी में दो नये साइट ऑफिस बनाने के निर्देश दिये गये। 

नैमिष नगर तक पहुंचना होगा आसान

उपाध्यक्ष ने बताया कि सीतापुर-रैथा रोड पर प्रस्तावित इस योजना की कनेक्टिविटी को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसे आसपास के क्षेत्रों से कनेक्ट किया जाएगा। इस क्रम में आईएमएम की तरफ से नैमिष नगर योजना के लिए 24 मीटर चौड़ी कनेक्टिंग रोड बनायी जाएगी। जिसके लिए अधिकारियों व कंसल्टेंट को निर्देशित कर दिया गया है। 

अवैध प्लाटिंग पर तेज होगी कार्रवाई 

Advertisment

नैमिष नगर योजना के दायरे में आ रही सभी अवैध प्लाटिंग को उपाध्यक्ष ने जीआईएस तकनीक के माध्यम से चिन्हित कराया है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने इन अवैध प्लाटिंग पर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। इसमें पाया गया कि प्रवर्तन जोन-4 की टीम द्वारा मौके पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते प्रवर्तन कार्य की प्रगति धीमी है। इस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-4 में 02 अन्य अवर अभियंताओं व सहयोगी स्टॉफ की तैनाती करने के निर्देश दिये। 

कपूरथला कॉम्पलेक्स का होगा कायाकल्प 

अलीगंज के सेक्टर-जी में लगभग 8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को री-डिजाइन किया जाएगा। इस दो मंजिला कॉम्पलेक्स में कुल आठ ब्लॉक बने हैं और काफी पुराना निर्माण होने की वजह से भवन की हालत जर्जर है। इसी तरह लगभग 6 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित कपूरथला कॉम्पलेक्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरूवार को इन दोनों कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करके कार्ययोजना पर काम शुरू कराने के निर्देश दिये। 

खरगापुर झील में स्थापित होगा कॉम्पैक्ट एसटीपी 

उपाध्यक्ष ने जानकीपुरम विस्तार में अटल चौराहा व एकेटीयू चौराहे पर कराये गये विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को देखा। इसके बाद खरगापुर झील का निरीक्षण किया। यहां उन्होेंने कॉम्पैक्ट एसटीपी स्थापित कराने के निर्देश दिये, जिससे आसपास के मकानों से निकलने वाले ड्रेन के पानी को ट्रीट करके झील में छोड़ा जाएगा। इस मौके पर मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, जोनल अधिकारी संगीता राघव व अधिशासी अभियंता अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट की फटकार के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बीकेटी में जमीन चिन्हित

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल​ फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

lucknow development projects LDA
Advertisment
Advertisment