/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/stf-2025-09-18-19-28-27.jpg)
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एसटीएफ यूपी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लगभग 08.26 क्विंटल गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग दो करोड़ रुपए) के साथ बलिया से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी मुर्कीकला, थाना मोहम्मदाबाद,गाजीपुर, सुकुर अली पुत्र इसहाक अली, निवासी लामाबारी, थाना मजबत, उदलगुरी, असम है। गांजा के साथ इनके कब्जे से एक ट्रक, तीन मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक डीएल और सात हजार रुपये नकद बरामद किया है।
घरेलू सामान में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा
एसटीएफ को सूचना मिली क िअवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य अरूणाचल प्रदेश से वाहन से घरेलू सामान पहुंचाने की आड़ में गांजा छिपाकर असम व बिहार राज्य के रास्ते भरौली चौराहा होते हुए गाजीपुर जाने वाले है। इस सूचना पर बलिया की टीम को साथ लेकर चौकी कोरण्टाडीह से पहले भरौली-गाजीपुर रोड, थाना क्षेत्र नरही से दो तस्करों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विष्णु खरवार ने पूछताछ में बताया कि उपरोक्त वाहन उसका स्वंय का है।
गाजीपुर के आसपास जनपदों में करते है गांजा की सप्लाई
असम के मजबट मार्केट में मिले विनोद झा द्वारा अरूणाचल प्रदेश से घरेलू सामानों के बीच में गांजा लोड कराया गया था, जिसे गाजीपुर व आस-पास के जनपदों में सप्लाई करने के लिए ला रहा था।गांजा को बेचने के बाद विनोद झां को पैसा देना था। दूसरे अभियुक्त सुकुर अली ने बताया कि वह भी गाड़ी चलाने का काम करता है। मजबत मार्केट में ही विष्णु खरवार से मुलाकात हुई थी। विष्णु खरवार ने वाहन चलाने के एवज में 20 हजार रुपए देने के लिए कहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नरही जनपद बलिया में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव