Advertisment

Power Cut : लखनऊ में 2 लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में कटौती

इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के शंकरपुर गांव, लारी पैकेज एवं आसपास सुबह 11 से शाम 5 बजे तक और निरालानगर उपकेंद्र के रामकृष्ण मार्ग इलाके की बिजली दोपहर 2:45 से शाम 4:45 बजे तक बंद रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
Noida power cut

Photograph:लखनऊ में दो लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी केअलग-अलग इलाकों में आज मरम्मत कार्यों के कारण बिजली आपूति बाधित रहेगी। इससे दो लाख की आबादी बिजली संकट झेलेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे कदम रसूल व बादशाह जी बाग व आसपास की बिजली बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के शंकरपुर गांव, लारी पैकेज एवं आसपास सुबह 11 से शाम 5 बजे तक और निरालानगर उपकेंद्र के रामकृष्ण मार्ग इलाके की बिजली दोपहर 2:45 से शाम 4:45 बजे तक बंद रहेगी।

शकुंतला मिश्रा विवि के आसपास बंद रहेगी बिजली

मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के आसपास सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद की जाएगी। एक्सईएन विशाल वर्मा के मुताबिक, इस दौरान यार्ड, पावर ट्रांसफार्मर एवं 11 हजार वोल्ट के फीडर पर कार्य कराए जाएंगे। इससे पारा, आवास-विकास, ज्ञानेंद्र विहार, मायापुरम, कुंदन विहार, राजनगर, जेबी गार्डन, पांच बंदर मंदिर, राम विहार, अर्जुन विहार, शुक्ला विहार की बिजली बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें- Indian Railways : तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस 27 से होगी बहाल

यह भी पढ़ें- लखनऊ के कई क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट, सरोसा के 14 हजार घरों की 8 घंटे कटेगी बिजली

Advertisment

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

 Power Cut Lucknow | Power Cut 

Power Cut Power Cut Lucknow
Advertisment
Advertisment