/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/gautampalli-2025-09-19-09-19-25.jpg)
सपा दफ्तर और लामार्ट्स चौराहे पर आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गौतमपल्ली इलाके में गुरुवार को अलग-अलग समय पर जौनपुर से आए दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों को समय रहते पकड़कर जान बचा ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लामार्ट्स चौराहे पर महिला का हंगामा
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर निवासी मंजू लामार्ट्स चौराहे पहुंचीं। वह अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लाई थीं और गुस्से में खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत उन्हें काबू कर लिया और थाने ले गई। पूछताछ में मंजू ने बताया कि उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली है और संपत्ति में उनकी मां को हिस्सा नहीं दिया गया। इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी की थी, लेकिन कार्रवाई न होने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
सपा दफ्तर के पास युवक ने डाला पेट्रोल
इसी घटना के लगभग आधे घंटे बाद सुबह करीब 8:30 बजे जौनपुर निवासी मुकेश समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास पहुंचे। उन्होंने भी खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने फौरन उन्हें रोक लिया। मुकेश ने पूछताछ में बताया कि 11 अगस्त को गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी। उन्होंने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उल्टा उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। इसी से आहत होकर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया।
जौनपुर पुलिस को सौंपी गई जिम्मेदारी
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि दोनों ही मामलों में आत्मदाह के लिए उकसाने वालों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनाक्रम की सूचना जौनपुर पुलिस को भी दी गई थी। इसके बाद वहां से आई टीम मंजू और मुकेश को अपने साथ लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)