/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/lucknow-accident-2025-10-28-09-35-30.jpg)
इंजीनियर व पिता -पुत्र की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में रविवार शाम तेज रफ्तार वाहनों ने दो अलग-अलग इलाकों में कहर बरपाया। लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हुए इन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसों के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में वाहन जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला हादसा: डंपर की टक्कर से एचएएल इंजीनियर की मौत
बीबीडी इलाके में किसान पथ के पास रविवार शाम तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 26 वर्षीय रजत पांडेय को टक्कर मार दी। हादसे में रजत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।रजत मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे और फिलहाल सुलभ आवास योजना, गोमतीनगर विस्तार में परिवार के साथ रहते थे। वह एचएएल में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। रविवार शाम वह अपने दोस्त के साथ बाराबंकी जा रहे थे कि तभी अचानक अनियंत्रित डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया
घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।रजत के छोटे भाई आयुष ने बताया कि उनका साथी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है। रजत अपने पीछे पत्नी शिखा और छह माह के बेटे अथर्व को छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
दूसरा हादसा: सैरपुर में वैन-ऑटो की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत
दूसरा हादसा सैरपुर क्षेत्र के रैथा रोड पर रविवार शाम हुआ, जहां तेज रफ्तार वैन ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोग व चालक उसके नीचे दब गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां 45 वर्षीय सुखलाल और उनके 13 वर्षीय बेटे आयुष की मौत हो गई। पत्नी पुष्पा, दो बेटियां मुस्कान व लाडो और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हुए।
भाई दूज मनाने साढ़ू के घर गया था परिवार
सुखलाल मूल रूप से बाराबंकी के देवा स्थित रेंदुवा पलरी गांव के रहने वाले थे और सैरपुर में पंक्चर की दुकान चलाते थे। परिवार रविवार को भाई दूज मनाने साढ़ू के घर गया था और लौटते वक्त हादसे का शिकार हुआ।इंस्पेक्टर सैरपुर ने बताया कि वैन चालक नशे में धुत था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। वाहन के कागजात खंगाले जा रहे हैं और परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह जब सुखलाल की पत्नी पुष्पा को पति और बेटे की मौत की जानकारी दी गई, तो वह बेसुध होकर गिर पड़ीं। घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime:कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी ने खड़े किए कई सवाल, कर्ज, अवसाद व अकेलेपन ने ली एक और जान
यह भी पढ़े : मंत्री बेबी रानी मौर्य हादसा: पीआरओ ने ठेकेदार और ट्रक चालक पर कराया मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश बोले, भाजपा राजनीतिक गैंग, इसका एजेंडा समाज में नफरत फैलाना
यह भी पढ़ें: छठ पर्व पर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट, 22 जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us