/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/lucknow-suicide-cases-2025-08-22-08-54-05.jpg)
छात्र और युवक ने फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की दर्दनाक घटनाएं सामने आईं। एक घटना गोमतीनगर विस्तार स्थित छोटा भरवारा की है, जहाँ 18 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र सिद्धार्थ ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं दूसरी घटना बिजनौर थाना क्षेत्र की है, जहाँ 22 वर्षीय पवन पांडे ने अपने दोस्त के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल
छोटा भरवारा निवासी सिद्धार्थ मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहता था। गुरुवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेम की लत और पैसों के नुकसान की आशंका का जिक्र किया है। घटना के समय उसकी मां आजमगढ़ में थीं, जबकि पिता और दो बहनें घर पर मौजूद थे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मां को वीडियो काॅल कर कहा लगाने जा रहा हूॅ फांसी
दूसरी ओर, सरोजनी नगर के आजाद नगर निवासी पवन पांडे ने बिजनौर स्थित अपने दोस्त शोएब के घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि शोएब अपने परिवार संग बाहर गया था और उसने घर की देखभाल के लिए चाबी पवन को दी थी। गुरुवार दोपहर पवन ने अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा कि वह फांसी लगाने जा रहा है और इसके बाद कॉल काट दी। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो दरवाजा तोड़कर देखा कि वह पंखे से लटका हुआ था।
पवन नशे का आदी था और अक्सर परिवार को परेशान करता था
पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन नशे का आदी था और अक्सर परिवार को परेशान करता था। कुछ समय पहले वह बिहार चला गया था और हाल ही में रक्षाबंधन पर लौटा था।दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध
यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर