Advertisment

Health News : मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को अनूठी पहल, 'मातृछाया' से सुधरेगी स्वास्थ्य सेवाएं

महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि इस पहल के तहत प्रयोग के तौर पर बहराइच, बलरामपुर और हरदोई के एक-एक CHC का चयन कर प्रसव कक्षों की व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के साथ मानक के अनुरूप आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा।

author-image
Deepak Yadav
maatrchhaaya

मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को अनूठी पहल Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के हरसम्भव प्रयास में जुटा है। इसी के तहत ‘मातृछाया’ कार्यक्रम की एक अनूठी पहल की गयी है। इस पहल की शुरुआत सोमवार को महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. दिनेश कुमार ने एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की।

प्रसव कक्ष होंगे आधुनिक

इस मौके पर डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि इस पहल के तहत प्रयोग के तौर पर बहराइच, बलरामपुर और हरदोई के एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन कर प्रसव कक्षों की व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के साथ ही उन्हें मानक के अनुरूप हर जरूरी आधुनिक उपकरणों से भी लैस किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार परिवर्तन पर भी पूरा जोर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से यह प्रोजेक्ट संचालित किया जाएगा।

नर्सिंग स्टेशन की व्यवस्था होगी बेहतर

पीएसआई इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुकेश शर्मा और डायरेक्टर प्रोग्राम हितेश साहनी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की मदद से इन तीनों जिलों के एक-एक सीएचसी का चयन किया जाएगा। इसके बाद वहां के प्रसव स्थल व प्रसव कक्ष की व्यवस्थाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रसव बिस्तरों, नवजात शिशु देखभाल क्षेत्र, नर्सिंग स्टेशन और सही तरीके से हाथ धुलने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा।

मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर खास ध्यान

अपर निदेशक प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) डॉ. शारदा चौधरी ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। समुदाय स्तर पर अभी कार्य करने की और जरूरत है। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण पर भी जोर देना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की उप महाप्रबन्धक डॉ. शमिता प्रधान ने मातृ-शिशु मृत्यु अनुपात में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयीं जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही इससे आये बदलावों पर भी प्रकाश डाला।

Advertisment

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक परिवार नियोजन कार्यक्रम डॉ. सुर्यांशु ओझा, बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक क्वालिटी डॉ. कमल मिश्रा, परामर्शदाता मातृ स्वास्थ्य डॉ. रईश, परामर्शदाता आईईसी सुमित सोनकर, परामर्शदाता परिवार नियोजन मनीष सोनी, यूनिसेफ, ममता, आईपास, सेव द चिल्ड्रेन, एजुकेट गर्ल्स,, सीआईआई संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही पीएसआई इंडिया से डॉ. संगीता अग्रवाल, अमित कुमार, नितिन द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, नीरज मिश्र, डॉ. एमिली दास, दिनेश कुमार पाण्डेय, पारुल सक्सेना, बिभीषण, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Health News | hindi health news | Uttar Pradesh Health News

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने कानपुर अधिवक्ता प्रकरण में BJP को घेरा : बोले- ‘UP में भाजपाई भ्रष्टाचार का त्रिकोण

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें- केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थार पर सर्जरी और जांच की सुविधा

Uttar Pradesh Health News hindi health news Health News
Advertisment
Advertisment