Advertisment

UP News: दबाव पॉलिटिक्स की राह पर यूपी के कैबिनेट मंत्री, बोले, पंचायत चुनाव अकेले लड़ेंगे

अब उनकी इस बात को ऐलान समझें या बीजेपी के लिए चुनौती कि कहा, पंचायत चुनाव वह अकेले अपने दम पर लड़ेंगे। जबकि वह खुद सत्ताधारी भाजपा की बैशाखी पकड़े हुए हैं।

author-image
Anupam Singh
g
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।दबाव पॉलिटिक्स की राह पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर निकल पड़े हैं। अब उनकी इस बात को ऐलान समझें या बीजेपी के लिए चुनौती कि राजभर ने कहा, पंचायत चुनाव वह अकेले अपने दम पर लड़ेंगे। जबकि वह खुद सत्ताधारी भाजपा की बैशाखी पकड़े हुए हैं। इससे पहले भी उन्होंने भाजपा की मुखालफत की थी तो लंबे अर्से के लिए वह बाहर हो गए थे और लखनऊ से दिल्ली व दिल्ली से लखनऊ की दौड़ लगाते-लगाते उनकी हालत पस्त हो गई थी। तब जाकर बमुश्किल से वह सत्ता के करीब पहुंचे। अपने बड़बोलेपन के लिए जाने, जाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आजमगढ़ में आज कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव अपने अकेले दम पर लड़ेगी।

ffg
आजमगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजभर।

 आजमगढ़ जिले के हरिऔध कला केंद्र में पार्टी पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी काम कर रही है और आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव पार्टी अकेले दम पर लड़ेगी। इसीलिए पदाधिकारियों का सम्मेलन किया जा रहा है।

भाजपा सरकार में 51 मुस्लिम पहली बार बने आईएएस 

योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज भाजपा का ही नाम लेकर सपा बसपा कांग्रेस के लोग अपने आप को जिंदा साबित करने में लगे हैं। भाजपा गठबंधन की सरकार में 51 मुस्लिम आईएएस पहली बार बने हैं। वही पिछली बार समाजवादी पार्टी की सरकार में 86 में से 56 यादव एसडीम बनाए गए थे। सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। पदाधिकारी के इस मंडलीय सम्मेलन में काफी संख्या में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-रंगीन मिजाज अंडरग्राउंड करप्ट आईएएस अभिषेक प्रकाश जहां रहे वहीं किया करप्शन

यह भी पढ़ें-Crime News :कार ने मारी बाइक को टक्कर, बोनट में फंसी बाइक से निकली चिंगारी, वीडियो वायरल

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News :जौनपुर में ट्रिपल मर्डर के बाद अब छात्र की दिनदहाड़े हत्या, बीच सड़क पर दौड़ाकर चाकू मारे

यह भी पढ़ें :Crime News :जौनपुर में ट्रिपल मर्डर के बाद अब छात्र की दिनदहाड़े हत्या, बीच सड़क पर दौड़ाकर चाकू मारे

यह भी पढ़ें: Electricity Privatisation : बिजली निजीकरण को लेकर नूरा कुश्ती, जानिए क्या कहते हैं उपभोक्ता

lucknownews lucknow latest news Lucknow latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment