Advertisment

यूपी को मिलेगा देश का पहला एआई बेस्ड यूनिवर्सिटी कैंपस, सीएम योगी शनिवार को करेंगे शुभारंभ

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की शीर्ष पांच यूनिवर्सिटी में शामिल है। यहां पर सभी कोर्सेज एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित किए जाएंगे।

author-image
Deepak Yadav
CHANDIGARH UNIVERSITY

यूपी बनेगा एआई शिक्षा का नया हब Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि शनिवार को मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव जनपद में देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय "चंडीगढ़ विश्वविद्यालय" के उत्तर प्रदेश परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह विश्वविद्यालय लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर स्थापित किया गया है और तकनीकी, रोजगारोन्मुखी तथा वैश्विक स्तर की शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित होंगे सभी कोर्सेज

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते छह वर्षों में ऐसा सकारात्मक और विश्वासपूर्ण वातावरण बना है जिससे देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थान अब उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का आगमन इसी का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की शीर्ष पांच यूनिवर्सिटी में शामिल है। यहां पर सभी कोर्सेज एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित किए जाएंगे, जिससे छात्र भविष्य की वैश्विक आवश्यकताओं के अनुसार दक्ष बनेंगे।

सरल, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता

Advertisment

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति सभी छात्रों को सरल, सहज, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की है। अब तक प्रदेश में लगभग 20 निजी विश्वविद्यालय स्थापित हो चुके हैं, जबकि 8 सरकारी विश्वविद्यालय भी बनकर तैयार हो चुके हैं। सरकार द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करें जो रोजगारोन्मुखी, तकनीकी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा को बढ़ावा दें। एआई आधारित शिक्षा से छात्रों की नवाचार क्षमता बढ़ेगी और स्टार्टअप संस्कृति को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

उत्तर प्रदेश बनेगा एजुकेशन हब

इस नई शुरुआत से उत्तर प्रदेश की छवि अब केवल पारंपरिक शिक्षा के केंद्र के रूप में नहीं, बल्कि तकनीक-सम्मत, भविष्य उन्मुख और वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में उभर रही है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का यह नया परिसर प्रदेश को राष्ट्रीय एजुकेशन हब की ओर ले जाने वाला निर्णायक कदम माना जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर मंथन : UPPCL ने रखे दो विकल्प, उपभोक्ता परिषद, मेट्रो कारपोरेशन, आईआईए ने किया कड़ा विरोध

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोतीझील के पास बनेगा मोती पार्क, खर्च होंगे 7 करोड़

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों को दुकान न बनाएं : ऊर्जा मंत्री निजीकरण का प्रस्ताव करें रद्द, संगठनों ने उठाई मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी के लोगों को लगेगा महंगी बिजली का झटका या मिलेगी राहत, नियामक आयोग में 25 को होगा फैसला

Advertisment
Advertisment