/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/electricity-rates-2025-10-08-19-54-50.jpeg)
दीपावली पर यूपी में बिजली खपत का नया रिकॉर्ड Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली पर पूरे देश में यूपी में सबसे अधिक बिजली की खपत खपत का एक नया रिकाॅर्ड बनाया है। हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे अधिक खपत वाले कई राज्य पीछे रह गए। अनुमान से अधिक बिजली की मांग को देखते हुए जहां बिजली परियोजनाओं की सभी इकाइयां उत्पादन पर ले ली गई हैं। वहीं सभी इकाइयाें से बेहतर उत्पादन बनाए रखने की कोशिश जारी है।
पिछले साल दिवाली पर 23 हजार मेगावाट खपत
पिछले साल दीपावली पर राज्य में अधिकतम मांग लगभग 23 हजार मेगावाट रिकाॅर्ड की गई थी। इस बार दिवाली की पूर्व संध्या तक यह मांग करीब 21 हजार मेगावाट के तक पहुंच गई। सोमवार को दिन में 17 से 18 हजार मेगावाट मांग बनी रही। वहीं, 24 घंटे के भीतर देश के सभी राज्यों में दर्ज की गई बिजली खपत में यूपी टॉप पर रहा। मौसम में नरमी के बावजूद छठ पर्व तक बिजली की मांग 20 हजार मेगावाट से ऊपर बने रहने की उम्मीद है।
1490 लाख यूनिट खपत के साथ यूपी शीर्ष पर
एनआरएलडीसी के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली पर यूपी में रिकाॅर्ड 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई। वहीं 1390 लाख यूनिट खपत के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। पंजाब में 880 लाख, दिल्ली में 830 लाख यूनिट, राजस्थान में 560 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई। आपात कटौती या तकनीकी दिक्कत पर तत्काल संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 8960697062 जारी किया गया है।
UP Electricity News
यह भी पढ़ें- Indian Railways : छठ के लिए आज से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें सूची
यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता