/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/vidhansabha-2025-08-10-11-35-21.jpg)
मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है। इसमें विकसित भारत के विजन डाक्यूमेंट पर चर्चा की रुपरेखा तैयार होगी। इसके बाद मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक होगी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य सत्र की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के बीच आपसी समन्वय और संवाद स्थापित करना है।
अखिलेश यादव विधायकों के साथ करेंगे बैठक
इसके अलावा विधानसभा में आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (AI) पाठशाला लगेगी। अपने कामकाज में स्मार्टनेस लाने के लिए इस पाठशाला में विधायक एआई सीखेंगे। दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शाम चार बजे अपने विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक बुलाई है। इसमें वोटर लिस्ट, पीडीए पाठशाला समेत कई मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाए को लेकर चर्चा होगी।
मानसून सत्र में इन मुद्दों पर बहस की संभावना
मानसून सत्र के दौरान सरकार कई अहम विधेयक पेश कर सकती है। वहीं, विपक्ष सरकार को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं और बीते दिनों प्राकृतिक आपदाओं जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से अपील करेंगे कि सत्र में सकारात्मक बहस हो। ताकि जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए जा सकें।
घरानों, पावर सेक्टर छोड़ो’ : निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी
UP Assembly Monsoon Session |