Advertisment

UP News : एक माह में 56 लड़कियों का अपहरण, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने सीएम योगी से की SIT बनाने की मांग

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि एक माह में अंबेडकर नगर के 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण की FIR दर्ज की गई है, यह सामान्य घटना नहीं है, इसकी जांच के लिए उच्चस्तरीय एसआईटी(SIT) गठित होनी चाहिए।

author-image
Vivek Srivastav
08 sep 1g

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा 'मोना' और सीएम योगी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अंबेडकरनगर जिले में एक महीने में 56 लड़कियों के अपहरण की FIR दर्ज होने के बाद से मामला गरमाता जा रहा है। इन लड़कियों में ज्‍यादातर नाबालिग व कमजोर वर्गों से संबंधित हैं। कई मामलों में मुस्लिम युवकों के शामिल होने की बात सामने आने पर विश्‍व हिंदू परिषद ने इसे लव जेहाद करार दे दिया है। वहीं, राजनीतिक दलों की प्रत‍िक्रिया भी सामने आ रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधानसभा में कांग्रेस(Congress) की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लड़कियों के हो रहे अपहरण पर चिंता जताई है। उन्‍होंने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी(SIT) गठित करने की मांग की है।

यह सुनियोजित और बहुत बड़ी साजिश

आराधना मिश्रा ने मुख्यमंत्री(CM Yogi Adityanath) को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद अंबेडकर नगर में बेहद चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है, जहां पिछले एक माह में अंबेडकर नगर के 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण की प्राथमिक FIR दर्ज की गई है, यह सामान्य घटना नहीं है, यह सुनियोजित और बहुत बड़ी साजिश प्रतीत होती है, यह प्रकरण बहुत ही गंभीर है , इसकी घटना की उच्चस्तरीय एसआईटी(SIT) गठित कर जांच कराई जाए, ताकि जांच होकर सच्चाई पता चल सके और अपराधियों पर कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news Congress CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment