Advertisment

UP News : अखिलेश यादव का तंज, SIR पर सरकार अब नक्षत्र देखकर ही बहस करवाएगी

पीएम मोदी की शुभांशु शुक्‍ला से मुलाकात के बाद तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार SIR पर जवाब क्‍यों नहीं दे पा रही है? उन्‍होंने कहा कि एस्‍ट्रोनॉमी और एस्‍ट्रोलॉजी दो अलग चीजें हैं, हमें लगता है कि सरकार अब नक्षत्र देखकर ही इस पर बहस करवाएगी।

author-image
Vivek Srivastav
akhilesh yadav

अखिलेश यादव Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि शायद SIR के मुद्दे पर अब सरकार नक्षत्र देखकर ही बहस करेगी। दरअसल, अखिलेश यादव से एस्‍ट्रोनॉट शुभांशु शुक्‍ला की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर सपा मुखिया ने कहा कि शुभांशु शुक्‍ला और उनके परिवार व उनके इस मिशन में शामिल सभी लोगों को बधाई। हम भारतीयों को उन पर गर्व है। हालांकि इसके तुरंत बाद वह सरकार पर हमले की मुद्रा में आ गए। 

सपा मुखिया ने सवाल किया कि सरकार SIR पर जवाब क्‍यों नहीं दे पा रही है? विपक्ष को जो जवाब मिलना चाहिए, वह क्‍यों नहीं मिल रहा है? आगे उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि एस्‍ट्रोनॉमी और एस्‍ट्रोलॉजी दो अलग-अलग चीजें हैं, हमें लगता है कि सरकार अब नक्षत्र देखकर ही इस मसले पर बहस करवाएगी। उन्‍होंने कहा कि हमें उम्‍मीद है कि सरकार के पास अब कई साइंटिस्‍ट एक्‍सपर्ट होंगे, तो सरकार उनसे सलाह-मशविरा करके ही बहस करवाएगी। 

अमेरिकी टैरिफ से पीडि़त हमारे व्‍यापारियों की मदद को कौन आगे आएगा?

अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे उत्‍तर प्रदेश के भदोही के कालीन व्‍यापारी, मुरादाबाद के पीतल व्‍यापारी परेशान हैं, इनके अलावा भी राज्‍य से कई चीजें अ‍मेरिका निर्यात होती थीं, लेकिन आज व्‍यापारियों की सुन कौन रहा है? उनकी मदद करने को कौन आगे आ रहा है? सपा मुखिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस सरकार ने 'वन डिस्ट्रिक्‍ट वन प्रोडक्‍ट' को लेकर इतना ज्‍यादा बजट रखा था कि दिल्‍ली तक प्रधानमंत्री की तस्‍वीरें होर्डिंग में दिखाई दे रही थीं, तो यह सरकार की जिम्‍मेदारी बनती है कि बताए अमेरिकी टैरिफ की वजह से पीडि़त हमारे भदोही, कानपुर, मुरादाबाद व अन्‍य जिलों के व्‍यापारियों की मदद करने कौन आगे आएगा?

उपराष्ट्रपति उम्‍मीदवार पर हमने भी कुछ तय किया है 

वहीं, NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर सपा मुखिया ने कहा कि हमारे INDIA गठबंधन के लोगों ने भी मिलकर कुछ तय किया है, बहुत जल्द आपको इस बारे में जानकारी मिलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने कानपुर अधिवक्ता प्रकरण में BJP को घेरा : बोले- ‘UP में भाजपाई भ्रष्टाचार का त्रिकोण

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

Advertisment

यह भी पढ़ें- केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थार पर सर्जरी और जांच की सुविधा

Akhilesh vs EC | pm modi | Group Captain Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla astronaut | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news breaking | up news in hindi 

Akhilesh Yadav Akhilesh vs EC pm modi Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla astronaut latest up news up news UP news 2025 up news hindi up news breaking up news in hindi
Advertisment
Advertisment