Advertisment

UP News : सीएम योगी की बड़ा ऐलान, Deep Tech के क्षेत्र में देश का अगुवा बनेगा यूपी

राष्ट्रीय डीपटेक सम्मेलन 'Deep Tech India 2025' का IIT Kanpur से भव्य शुभारंभ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डीप-टेक पर हो एक प्रभावशाली समिट का आयोजन। कहा-IIT Kanpur बनेगा डीप टेक इनोवेशन का केंद्र।

author-image
Vivek Srivastav
03 sep 18

मुख्यमंत्री को डीप-टेक लैब की स्थापना के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिए जानकारी दी गई। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत के पहले राष्ट्रीय डीपटेक सम्मेलन 'Deep Tech India 2025' का बुधवार को IIT Kanpur से भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश डीपटेक के क्षेत्र में देश का अगुवा बनेगा। सम्मेलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर, क्वांटम टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक और बायोसाइंसेज जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर केंद्रित रहा।

मुख्यमंत्री(CM Yogi Adityanath ) ने कहा कि 'DeepTechIndia2025 ' को सफल बनाने के लिए एक प्रभावशाली समिट का आयोजन आवश्यक है और इस दिशा में उत्तर प्रदेश निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने  IITKanpur को डीपटेक इनोवेशन का केंद्र बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि IIT Kanpur देश के डीपटेक हब( UPTechHub) के रूप में नई तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेगा।

डीपटेक पॉलिसी 2035 और एआई को-पायलट लॉन्च

सम्मेलन में DeepTechPolicy2035, देश का पहला डीपटेक एक्सेलेरेटर और भारत का पहला एआई को-पायलट लॉन्च किया गया। इन पहलों से भारत को वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में नई मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीपटेक इकोसिस्टम का लाभ अब केवल महानगरों तक सीमित न रहकर टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं और स्टार्टअप्स तक पहुंचेगा। इससे छोटे शहरों का नवाचार सीधे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर से जुड़ सकेगा। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में इसके लिए भूमि भी आवंटित की गई है।

03 sep 1a
मुख्यमंत्री को डीप-टेक लैब की स्थापना के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिए जानकारी दी गई। Photograph: (वाईबीएन)

वैश्विक सहयोग और निवेश का मंच

Advertisment

सम्मेलन में डीआरडीओ, इसरो, एमईआईटीवाई, डीएसी सहित 200 से अधिक वेंचर कैपिटल फर्मों और उद्योग जगत के लीडर्स ने हिस्सा लिया। उम्मीद जताई गई कि इन रणनीतिक चर्चाओं से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में हाई-टेक निवेश और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी कानपुर के पास वह क्षमता है जो आज की चुनौतियों का समाधान कर सकती है और युवाओं के मन की आशंका को दूर कर सकती है। डीआरडीओ, इसरो और अन्य संस्थाओं के सहयोग से यूपी पूरे देश को नई दिशा देगा।

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था

Advertisment

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे

 latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news CM yogi CM Yogi Adityanath DeepTechPolicy2035 UPTechHub DeepTechIndia2025 IITKanpur
Advertisment
Advertisment