Advertisment

UP News : बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने पर चार डॉक्टर बर्खास्त, इन पर भी गिरेगी गाज

पीलीभीत जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार, शाहजहांपुर के जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉ. विनय कुमार सैनी और अंबेडकरनगर के डॉ. शशि भूषण डोभाल (स्थानांतरणाधीन उन्नाव) लंबे समय से अनुपस्थित थे।

author-image
Deepak Yadav
brajesh pathak action

ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिना सूचना ​ड्यूटी से लंबे समय गैरहाजिर रहले वाले चार डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन डॉक्टरों सहित मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग के सहायक आचार्य की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। ​डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने यह आदेश जारी किया है। तीन अन्य डॉक्टरों पर भी गाज गिर सकती है। 

ये डॉक्टर किए गए बर्खास्त

पीलीभीत जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार, शाहजहांपुर के जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉ. विनय कुमार सैनी और अंबेडकरनगर के डॉ. शशि भूषण डोभाल (स्थानांतरणाधीन उन्नाव) लंबे समय से अनुपस्थित थे। डिप्टी सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसी तरह लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कन्नौज राजकीय मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अवनीश कुमार सिंह को नौकरी से बाहर कर दिया गया है।

तीन अन्य डॉक्टरों की चल रही विभागीय जांच 

Advertisment

मैनपुरी के किशनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डेंटल सर्जन डॉ. राखी सोनी बिना अधिकृत अवकाश के अपनी तैनाती स्थल से अनुप स्थित पाई गईं। प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ डॉ. आनंद सिंह और मथुरा के छाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. अशोक कुमार पर गंभीर रूप से घायल मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। तीनों डॉक्टरों की जांच की गई और शुरुआती जांच में उन्हें दोषी पाया गया।

हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष से जवाब तलब 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने और विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. डीसी श्रीवास्तव पर भी समय पर ओपीडी न करने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में उनके स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो अगस्त को AAP का हल्ला बोल, स्कूल बचाओ आंदोलन में जुटेंगे हजारों अभिभावक व कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने घूसखोर लाइमैन पर कार्रवाई के दिए निर्देश, 1912 कॉल सेंटर का किया औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Deputy CM Brajesh Pathak

Deputy CM Brajesh Pathak
Advertisment
Advertisment