/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/heart-attack-2025-11-16-11-44-52.jpg)
हार्ट अटैक के मरीजों को फ्री में लगेगा 50 हजार का इंजेक्शन Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रदेश सरकार हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने के लिए 40 से 50 हजार रुपये मूल्य वाले इंजेक्शन को मेडिकल कालेजों, जिला अस्पतालों व प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क लगाने की सुविधा देने जा रही है। अभी तक इस इंजेक्शन को चिकित्सीय संस्थानों व कुछ जिला अस्पतालों में उपलब्ध कराया जा रहा था। शासन ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस इंजेक्शन को रखने के निर्देश दिए हैं।
इंजेक्शन के लगने से खून का थक्का नहीं जमता
हार्ट अटैक के मरीज को इमरजेंसी में आने पर तत्काल टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज का इंजेक्शन लगाया जाएगा। इस इंजेक्शन के लगने से अटैक के बाद खून का थक्का नहीं जमता है। इंजेक्शन लगने के बाद मरीज को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में रेफर किया जाए। इससे मरीज की जान बचाने में सहूलियत होगी।
जिला अस्पतालों में इंजेक्शन रखने के निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को जिला अस्पतालों में इस इंजेक्शन का इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया है। महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि पहले चरण में कुछ सात मेडिकल कॉलेजों एवं कुछ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इंजेक्शन को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है।
सभी जिला अस्पतालों में मिलेगा इंजेक्शन
केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसडीपीजीआई, वाराणसी के बीएचयू, आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की इमरजेंसी में यह इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए थे। अब इसे सभी जिला अस्पतालों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी व अन्य जांच की सुविधाएं हैं, वहां भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
Health News | heart attack
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us