Advertisment

UP News : यूपी पॉलिटिक्‍स में 'टोंटी चोर' और 'टोंटी चोरी' का जिन्‍न फ‍िर निकला बोतल से बाहर

यूपी की सियासत में 'टोंटी चोर' और 'टोंटी चोरी' का जिन्‍न फ‍िर बोतल से बाहर निकल आया है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय और समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी नोंकझोक हो रही है। जानें पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
07 sep 1l

2018 में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अखिलेश टोंटी लेकर ही पहुंच गए थे। फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश की सियासत में एक बार फ‍िर 'टोंटी चोर' और 'टोंटी चोरी' की घटना सुर्खियों में है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पुराना वीडियो शेयर करते हुए यह लिखा कि अखिलेश यादव ने खुद स्‍वीकारा था कि जो चीज मेरी थी, मैं ले गया। वहीं, इस पर समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने काफी तीखा पलटवार किया है। 

कैसे हुई मामले की शुरुआत 

दरअसल, पिछले दिनों टोंटी चोरी के पुराने मामले को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह पूरा मामला एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया था और इसे उस वक्‍त के मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों ने रचा था। सपा मुखिया ने कहा, 'अवनीश अवस्थी और एक पूर्व ओएसडी अभिषेक कौशिक ने उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया था, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे।' अखिलेश यादव के इस बयान के सामने आते ही टोंटी चोरी का जिन्‍न एक बार फ‍िर बोतल से निकल आया। 

अमित मालवीय ने शेयर किया अखिलेश का पुराना वीडियो

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'कुछ दिन पहले अखिलेश ने कहा कि वो 'टोंटी चोर' नहीं हैं। उनका कहना था कि एक IAS अफसर और मुख्यमंत्री के OSD ने उन्हें बदनाम किया और सारे आरोप झूठे हैं।' अमित मालवीय ने आगे लिखा, 'लेकिन सच यह है कि उस घटना का वीडियो आज भी मौजूद है और खुद अखिलेश यादव ने साल 2018 में टोंटी उखाड़कर ले जाने की बात स्वीकार की थी।' उन्‍होंने कहा था, 'जो चीज मेरी थी, मैं ले गया।' इसके बाद तंज कसते हुए अमित मालवीय ने लिखा, 'तो अब अचानक अपना बचाव करने की जरूरत क्यों महसूस हो रही है?' अमित मालवीय ने अखिलेश का साल 2018 का एक वीडियो भी शेयर किया है।

 सपा की मीडिया सेल ने तीखे शब्‍दों में पूछे सवाल 

Advertisment

अमित मालवीय की पोस्‍ट के जवाब में समाजवादी पार्टी की मीडिया ने सेल ने काफी तीखे शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। मीडिया सेल ने अमित मालवीय(Amit Malviya) को वोट चोर की नाजायज पैदाइश बताते हुए एक्‍स पर लिखा, 'ये बताओ कि अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने इस वीडियो में क्या कहा है? वे कह रहे हैं कि विभाग बताए कि इन्वेंटरी में क्या कम है? इन्वेंटरी समझते हो बैलबुद्धि? या जब वोट चोरी वोट डकैती करते हो, तो बुद्धि भी गिरवी रख आते हो?' 
इसके आगे मीडिया सेल ने लिखा, 'खैर जब तुम्हारा पॉ पॉ ही अनपढ़ है, तो तुम भी अनपढ़ होगे, उसमें कोई शक नहीं, खैर अब जनता जब तुम लोगों को सत्ता से लात मारकर उतारने का मन बना चुकी है, तो डर और हताशा में तुम भाजपाई(bjp) जाते-जाते विपक्षी नेताओं के ऊपर आखिरी बार झूठे इल्जाम और लगा लो, क्योंकि बुझने के पहले दिया बहुत फड़फड़ाता है।'

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Advertisment
Amit Malviya statement | latest up news | up news | UP news 2025 | up news breaking | up news hindi 
up news hindi up news breaking UP news 2025 up news latest up news Amit Malviya Amit Malviya statement bjp samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment