Advertisment

UP News : शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी 'परशुरामपुरी'

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए निधि स्‍वीकृति कर दी है। जलालाबाद में ही भगवान परशुराम का मंदिर है, जिसका करोड़ों रुपए से सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
20 aug 5

'परशुरामपुरी' का प्रवेश द्वार का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के जिले शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद अब से परशुरामपुरी के नाम से जानी जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(amitshah) ने इसके लिए निधि स्‍वीकृति कर दी है। नाम बदलने के लिए केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किया था निवेदन। उनके अनुरोध पर ही नाम बदला गया है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस बदलाव के लिए आभार जताया है। गौरतलब है कि जलालाबाद में ही भगवान परशुराम का मंदिर है, जिसका करोड़ों रुपए से सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है।

क्‍या कहा जितिन प्रसाद ने 

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर 'परशुरामपुरी' करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार! जितिन प्रसाद ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( pm modi) व यूपी के मुख्यमंत्री(CM Yogi Adityanath) का भी आभार जताते हुए लिखा, हृदय से आभार, वंदन एवं अभिनंदन! आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आए इस निर्णय ने सम्पूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है। भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन! आपकी कृपा मात्र से ही इस पुनीत कार्य में निमित्त बन सका। आपकी कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे।

यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल

यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

up news | latest up news | up news hindi | up news in hindi | UP news 2025 

Advertisment
CM Yogi Adityanath pm modi amitshah UP news 2025 up news in hindi up news hindi latest up news up news
Advertisment
Advertisment