Advertisment

UP News : कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की बुलाई बैठक से अधिकारी गायब, अखिलेश यादव ने कसा तंज

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आगरा में किसानों की समस्‍याएं सुनने व उनका समाधान करने के मकसद से अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, लेकिन जिम्‍मेदार अधिकारियों ने इस बैठक में आना जरूरी नहीं समझा। इसे लेकर सपा मुखिया ने योगी सरकार पर तंज कसा है।

author-image
Vivek Srivastav
08 sep 1 h

बेबी रानी मौर्य और अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को आगरा में किसानों की समस्‍याएं सुनने व उनका समाधान करने के मकसद से विकास भवन में अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में कैबिनेट मंत्री और किसान तो पहुंच गए, लेकिन जिम्‍मेदार अधिकारियों ने इस बैठक में आना जरूरी नहीं समझा। अधिकारियों के इस रवैये से बेबी रानी मौर्य भी काफी नाराज नजर आ रही थीं। उन्‍होंने बैठक स्‍थगित कर दी। बाद में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath) से करेंगी और गैरजिम्‍मेदार अधिकारियों पर एक्‍शन लेने के लिए भी कहेंगी।

बैठक स्‍थगित होने के बाद जमकर नारेबाजी की किसानों ने

वहीं, बैठक स्‍थगित होने से किसान काफी गुस्‍से में दिखाई दिए। उनका कहना था कि किसानों की कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है। कोई अधिकारी हमारी बात सुनना नहीं चाहता। किसानों ने विकास भवन में बुलाई गई इस बैठक के स्‍थगित होने के बाद जमकर नारेबाजी की। उन्‍होंने अधिकारियों पर भ्रष्‍टाचार करने के आरोप भी लगाए। 

सपा मुखिया कसा तंज, किसके इशारे पर नहीं आए अधिकारी 

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव( akhileshyadav) ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा। उन्‍होंने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 
'सुनने में आया है कि भूतपूर्व राज्यपाल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री महोदया जी के बुलाने के बावजूद भी आगरा में अधिकारी किसानों की सुनवाई से दूर रहे। अब अधिकारी मासूम बनकर बहाना मारेंगे कि जाम लगा था, पानी भरा था और बीच सड़क में सांड खड़ा था, इसीलिए हम नहीं आ पाए। भाजपा डिमोशन के बाद भी डिमोशन करने का मौका नहीं चूकती।' उन्‍होंने आगे लिखा, 'अधिकारी किसके इशारे पर कैबिनेट मंत्री जी की अवमानना, उपेक्षा और अपमान करने का साहस कर रहे हैं, ये गहरी खोजबीन का विषय है। कहीं ये भी किसी आपसी खींचातानी की कहानी तो नहीं है?'

Advertisment

यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

samajwadi party | up news | up news hindi | UP news 2025 | latest up news 

latest up news UP news 2025 up news hindi up news samajwadi party akhileshyadav CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment