/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/21-aug-1-2025-08-21-13-35-01.png)
राहुल गांधी, अखिलेश यादव व ओम प्रकाश राजभर का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लोकसभा में बुधवार को 130वें संविधान संशोधन बिल के पेश होने के वक्त विपक्ष के हंगामे और गृहमंत्री अमित शाह पर गोले फेंकने की घटना को लेकर योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा के लोग गोला-बारूद पर विश्वास करते हैं, विपक्ष की यही संस्कृति है। राजभर ने कहा कि कांग्रेस, सपा ने तो महामहिम राज्यपाल पर भी गोले फेंके थे। सपा कांग्रेस का काम ही गोले फेंकना है। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि यह तो वही लोग बता सकते हैं कि गोले में भरकर वह लोग क्या ले जाते हैं? उन्होंने कहा कि ये लोग गोला बारूद पर विश्वास रखते हैं और हम लोग अहिंसा में।
सपा से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पर टिप्पणी करते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि एक साइकिल चोर, दूसरे को साइकिल चोर ही समझता है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर रहकर, सरकार चलाने का हक नहीं होना चाहिए। राजभर ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तोता कहा था, तो किसकी सरकार थी?
डॉ. आंबेडकर को हराने के लिए किसने 78 हजार से ज्यादा वोट चोरी किए?
बिहार में जारी विपक्ष की मतदाता अधिकार यात्रा में कांग्रेस(Congress) सांसद राहुल गांधी के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव(akhileshyadav ) के भी शामिल होने पर मंत्री राजभर ने कहा कि वोट चोरी की शुरुआत किसने की थी। साल 1952 में डॉ. भीमराव आंबेडकर को हराने के लिए किसने 78 हजार से ज्यादा वोट कैंसिल करवाए थे? उन्होंने याद दिलाया कि रामपुर में कांग्रेस सांसद के हारने पर किस तरह दिल्ली से यूपी के सीएम व डीएम को धमकी देकर हारे हुए को जितवाया गया। वाराणसी में तो गंगा में मतपत्र मिले थे यह क्या वोट चोरी नहीं थी?
राहुल गांधी जब सत्ता में थे, तब पिछड़ों के लिए क्या किया?
अखिलेश यादव और राहुल गांधी द्वारा पिछड़ों की बात किए जाने पर मंत्री राजभर ने कहा कि जब ये सत्ता में थे तब इन्होंने क्या किया? राजभर ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी जब सत्ता में 60 साल थी, तब पिछड़ों के लिए क्या किया? 1989 से पहले देश में एक भी पिछड़ा सीएम बनाया हो तो बताएं? राजभर ने कहा कि देश में आपातकाल किसने लगाया? संविधान को ताक पर रख दिया, नेताओं को जेल में रखा, पत्रकारों को बंद किया। सपा पर भी निशाना साधते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि गेस्टहाउस कांड किसने किया? प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किया? सपा ने किया।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
Akhilesh vs EC | rahul gandhi | BJP attack on Rahul Gandhi | BJP attacks Rahul Gandhi | bjp targets rahul gandhi