/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/rahul-n-2025-09-07-12-12-15.jpeg)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे। कांग्रेस सांसद 10 व 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। यह जानकारी अमेठी से कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने दी। राहुल गांधी के आगमन को लेकर पार्टी की स्थानीय इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सांसद केएल शर्मा ने तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
चुनावों में धांधली करके जीत रही भाजपा
सांसद केएल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांसद 10 सितंबर को रायबरेली पहुंचेगे और दो दिन यहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका यह दौरा पार्टी को और मजबूत करने का काम करेगा। केएल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जो भी सवाल उठाते हैं, भाजपा उसी पर काम करने लग जाती है। जीएसटी(GST) का उदाहरण देते हुए केएल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था, नतीजा यह रहा कि भाजपा( bjp) सरकार को जीएसटी(GST) पर छूट देनी पड़ी। केएल शर्मा ने कहा कि भाजपा, चुनावों में धांधली करके जीत रही है और उसकी व चुनाव आयोग की मिलीभगत सामने आ रही है। केएल शर्मा ने कहा कि 11 सितंबर को राहुल गांधी की अध्यक्षता में यहां एक अहम बैठक होगी, जिसमें आगे की दिशा तय की जाएगी।
दबाव की राजनीति में जुटी कांग्रेस
वहीं, राजनीति के जानकारों का कहना है कि बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद से कांग्रेस( Congress) में एक नए उत्साह का संचार हुआ है और वह इसे उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी भुनाना चाहती है। यही कारण है कि राहुल गांधी(rahul gandhi) रायबरेली के दौरे पर आ रहे हैं। साथ ही इसका एक पहलू यह भी है कि इस बहाने वह कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के साथ गठबंधन में अधिक से अधिक सीटें मांगने का दबाव बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली