/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/20-aug-6-2025-08-20-16-44-14.png)
सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इसी साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी महासंग्राम अपने चरम पर है। बिहार में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने का मामला हर दिन और गरमाता जा रहा है। समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग व मोदी सरकार पर न केवल निशाना साधा है, बल्कि इशारों-इशारों में पीएम मोदी को तानाशाह भी बता डाला है। सपा मुखिया ने कहा कि लोकतंत्र में जब तानाशाह घबराते हैं, तो अपनी कुर्सी बचाने के लिए वह ऐसे फैसले लेते हैं, लेकिन दुनिया का कोई भी तानाशाह देख लो, ऐसा करके भी वह अपनी कुर्सी नहीं बचा पाया। उन्होंने कहा कि जर्मनी, इटली और रशिया के तानाशाह इसके उदाहरण हैं।
चुनाव आयोग को भी घेरा
अखिलेश यादव(akhileshyadav) ने चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा कि वह वही करेगा, जो भाजपा उससे कहेगी। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मुझे खुशी है कि शपथपत्र के मामले में अब तक जो लड़ाई चुनाव आयोग हमसे लड़ रहा था, वह अब चुनाव आयोग और डीएम के बीच हो रही है, क्योंकि इससे पहले तो चुनाव आयोग यही कह रहा था कि हमें कोई सूची ही नहीं मिली और अब डीएम कह रहे हैं कि सूची मिल गई। वहीं, यूपी के उपचुनावों का जिक्र करते हुए सपा मुखिया(samajwadi party chief akhilesh yadav) ने कहा कि उपचुनाव में जिस तरह से पुलिस ने प्राइवेट ड्रेस में वोट डाला था, वो सामने न आ जाए, इसीलिए रिकॉर्डिंग नहीं मिल रही है, अगर मिल गई तो सच सबके सामने आ जाएगा। सपा मुखिया ने कहा कि पंजाब चंडीगढ़ में भी तो कैमरे से ही पकड़े गए थे।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
Akhilesh vs EC | samajwadi party chief press conference | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi