Advertisment

राष्ट्रीय जम्बूरी में यूपी पुलिस की दमदार मौजूदगी, डीजीपी ने तकनीकी स्टॉल का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय जम्बूरी में यूपी पुलिस का हाई-टेक स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना। डीजीपी राजीव कृष्णा ने निरीक्षण कर तकनीकी नवाचारों को सराहा। स्टॉल में 19 पुलिस इकाइयों, नए आपराधिक कानूनों और यूपी-112 की त्वरित सहायता प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।

author-image
Shishir Patel
27 nov 3

डीजीपी ने स्टॉल का किया निरीक्षण

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली व 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में उत्तर प्रदेश पुलिस का अत्याधुनिक तकनीक आधारित भव्य स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।

19 पुलिस विभागों को एक ही मंच पर दिखाया गया

27 nov
स्काउट्स एंड गाइड्स जम्बूरी में में पहुंचे डीजीपी ।

स्टॉल में यूपी पुलिस की आधुनिक तकनीक, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र और इंटीग्रेटेड सुरक्षा मॉडल को प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसके अंतर्गत कुल 19 पुलिस विभागों को एक ही मंच पर दिखाया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से एटीएस, एसटीएफ, यूपी-112 और एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। आगंतुकों को बताया गया कि कैसे ये इकाइयां मिलकर पूरे प्रदेश में मजबूत और समन्वित सुरक्षा कवच तैयार करती हैं।

तीन नये कानूनों को सरल तरीके से समझाया गया 

स्टॉल में नए लागू तीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) की मुख्य विशेषताओं और उनके प्रभाव को भी सरल रूप में समझाया गया, जिससे युवाओं और प्रतिभागियों को आधुनिक कानूनी ढांचे को समझने में आसानी हुई।

27 nov 1
महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत ने डीजीपी को मोमेंटों भेंट किया

यूपी-112 की त्वरित सहायता प्रणाली मुख्य आकर्षण

स्टॉल का सबसे प्रमुख आकर्षण यूपी-112 की फास्ट रिस्पॉन्स सिस्टम रहा। ‘112 इंडिया ऐप’ के माध्यम से दुर्घटना, महिला सुरक्षा, आग, क्राइम और मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल सहायता कैसे पहुंचती है—इसका डेमो भी दिया गया। मौके पर डीजी यूपी-112, डीजी साइबर क्राइम, एडीजी टेक्निकल और जीएसओ टू डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा हमला, बाबा साहब ने वोट का अधिकार दिया, भाजपा उसी को छीन रही

यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार, मोबाइल, सीपीयू व कैश बरामद

यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश बोले, SIR के दबाव में जान गंवाने वाले कर्मियों को एक करोड़ का मुआवजा दे चुनाव आयोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

news Lucknow
Advertisment
Advertisment