/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/nia-training-2025-09-19-08-29-30.jpg)
आतंकियों से निपटने की ट्रेनिंग लेगी यूपी पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की राजधानी में आतंकवाद विरोधी क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस ट्रेनिंग में प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक से लेकर एडिशनल एसपी रैंक तक के चुनिंदा अधिकारी हिस्सा लेंगे।
तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा
कार्यक्रम 24 और 25 सितंबर को एनआईए लखनऊ कार्यालय में होगा। इसमें एनआईए के विशेषज्ञ अधिकारी पुलिस टीमों को आतंकवाद के पुराने स्वरूप से लेकर वर्तमान समय की चुनौतियों तक की बारीक जानकारी देंगे। साथ ही, जांच-पड़ताल से जुड़े अहम तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण निदेशालय ने हर जिले से मांगे पुलिसकर्मियों के नाम
प्रशिक्षण निदेशालय ने हर जिले और कमिश्नरेट से नाम मांगे हैं, लेकिन इसमें केवल 30 पुलिसकर्मियों को ही शामिल किया जाएगा। शर्त यह है कि सभी प्रतिभागी फिलहाल विवेचना संबंधी जिम्मेदारी निभा रहे हों।एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी वैभव सक्सेना, नील कमल, बीबी पाठक, दिलीप श्रीवास, रिद्धिमा सिन्हा, प्रभात कुमार बाजपेई और वीके बासवानी इस विशेष प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक होंगे।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव