/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/muskan-mishra-2025-10-14-13-43-19.jpeg)
सपा ने मुस्कान मिश्रा को पद से हटाया Photograph: (Facebook)
​लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की एक युवा नेता पर कार्रवाई से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सपा ने महिला इकाई की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा (Muskan Mishra) को उनके पद से हटा दिया है। माना जा रहा है कि मुस्कान की अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात इस कार्रवाई की वजह बनी। दरअसल, राजू दास पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और संस्थापक मुलायम सिंह के खिलाफ बयान देकर चर्चा में आए थे।
जूही सिंह ने जारी किया आदेश
महंत राजू दास ने महाकुंभ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे पार्टी में काफी नाराजगी थी। ऐसे में मुस्कान ने 13 अक्टूबर को अयोध्या में महंत राजू दास से मुलाकात की थी। राजू दास से आशीर्वाद लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने मुस्कान को उनके पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।
पदमुक्त होने पर क्या बोलीं मुस्कान?
पद से हटाए जाने के बाद मुस्कान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मुस्कान ने इंस्टा पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे मेरा दोष नहीं पता था लोगों के जरिए पता चला कि मुझे तत्काल पद मुक्त करने की वजह वह एक फोटो है, वो अयोध्या में दर्शन के दौरान ली गई। मुझे साजिश का शिकार बनाया गया, जिसको मैं समझ नहीं पाई। बता दें कि मुस्कान मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब सात लाख फॉलोअर्स हैं। मुस्कान को सपा की लखनऊ की उभरती हुई नेता माना जा रहा था।
samajwadi party | muskar mishra
यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा