/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/up-pro-handball-league-trophy-unveiled-2025-09-05-15-44-23.jpeg)
यूपी प्रो हैंडबॉल लीग' की ट्रॉफी का अनावरण Photograph: (YBN)
थीम सांग ‘यूपी खेलेगा हैंडबॉल’ की लांचिंग, टैग लाइन की भी मची धूम
लीग की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल और प्रो कबड्डी की तरह प्रदेश में पहली हैंडबॉल लीग होने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से 'यूपी प्रो हैंडबॉल लीग' का रोमांच देखने को मिलेगा। आठ टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने लिए जोर आजमाइश करेंगी। विजेता टीम को 10 लाख, उपविजेता को सात लाख और तीसर व चौथे स्थान पर रही टीम को 2.5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा।
20 उत्कृष्ट राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी हुए सम्मानित
साउथ एशिन हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय ने और उप्र हैंडबॉल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रानी सिंह ने शुक्रवार को एक निजी होटल में यूपी हैंडबॉल लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के 20 उत्कृष्ट राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान लीग की प्रतिभागी आठ टीमों के नाम भी घोषित किए गए। भारतीय हैंडबॉल टीम के पूर्व उपकप्तान और हरियाणवी गायक नवीन पूनिया इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं। उन्होंने लीग के थीम सांग ‘यूपी खेलेगा हैंडबॉल’ की भी लांचिंग की।
आठ टीमें लगी में लेंगी हिस्सा
आनन्देश्वर पांडेय ने कहा कि यह ट्रॉफी प्रदेश में हैंडबॉल खेल के गौरव और नई संभावनाओं का प्रतीक है। इस लीग से प्रदेश में हैंडबॉल खेल को नई ऊंचाई मिलेगी। यह लीग न केवल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव दिलाएगी, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह भी भरेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यह लीग उत्तर प्रदेश को हैंडबॉल का हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। महासचिव ने बताया कि पहले संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। उम्मीद है कि भविष्य में और भी टीमें इस लीग में शामिल होंगी। रानी सिंह ने कहा कि लीग का आयोजन ‘जब खेलेगा यूपी दहलेगा मैदान’ की टैग लाइन के साथ होगा, जो खिलाड़ियों में जोश जगाएगा।
22 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग से सजी ट्रॉफी आकर्षण का केंद्र
यूपी प्रो बैंडवाल लीग के संस्थापक निदेशक अमित पांडेय (कार्यकारी महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने कहा कि इस लीग की ट्रॉफी केवल पुरस्कार नहीं है।, बल्कि यह पूरी के खेलों के बढ़ते सम्मान और पहचान का प्रतीक है। शुद्ध मेटल से बनी और 22 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग से सजी इस ट्रॉफी में हैंडबॉल के नेट और गेंद का डिजाइन शामिल है, जो खेल की सटीकता, एकाग्रता और तीव्रता का संदेश देता है। उमुझे विश्वासक लीग प्रदेश के खिलाड़ियों के सपनों को साकार करेगी।
लीग में खेले जाएंगे 39 मुकाबले
पांडेय ने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में होने वाली लीग में आठ टीमें भाग लेंगी और कुल 39 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी प्रो हैंडबॉल लीग का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं है, बल्कि प्रदेश के खिलाड़ियों को ऐसा मंच देना है नहीं व अपनी प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके। इसे पेशेवर स्वरूप देने के लिए फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की नीलामी भी तय की है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रानी सिंह, 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से रविंद्र भाटी और पप्पल गोस्वामी भी मौजूद रहे।
प्रतिभागी टीमें
- मेरठ राउडीज
- अलीगढ़ वारियर्स
- काशी रूद्रास
- लखनऊ लैपर्डस
- गाजियबाद थंडर्स
- अयोध्या रक्षक
- नोएडा ब्लास्टर्स
- आगरा टाइटंस
सम्मानित हैंडबॉल खिलाड़ी
पुरुष वर्ग-
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी : मोहित यादव (लखनऊ), शुभम सिंह (साई सैफई), अंकित चौधरी (गाजियाबाद), अनीश यादव (श्यामा हैडबॉल अकादमी, वाराणसी),
राष्ट्रीय खिलाड़ी : अनुभव सिंह (प्रयागराज), निहाल, अमित सिंह, शुभम सरोज (यूपी पुलिस), रजनीश सिंह (श्यामा हैंडबॉल अकादमी, वाराणसी), रोहन (लखनऊ)
महिला वर्ग-
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी : अनन्या (गोरखपुर), रितु (कानपुर), • राष्ट्रीय खिलाड़ीः सुमन यादव, रेशमा, उषा, निहारिका (श्यामा हैंडबॉल अकादमी, वाराणसी), राजपति (अयोध्या), सौम्या, निशा खान (लखनऊ), वैष्णवी दीक्षित (प्रयागराज)
यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल
यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?
Sports News | UP Pro Handball League