Advertisment

यूपी की शटलर मानसी शानदार जीत के साथ अगले दौर में, केरल की पवित्रा से होगी अगली भिड़ंत

UP की स्टार शटलर मानसी सिंह ने योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में क्वालीफायर महाराष्ट्र की मधुमिता नारायण को आसानी से 21-14, 21-12 से हराकर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की।

author-image
Deepak Yadav
Dr. Akhilesh Das Gupta Memorial All India Senior Ranking Badminton Tournament

योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

  • महिला एकल में अमोलिका, तनीशा व तरनजीत भी आगे बढ़ी
  • पुरुष एकल के पहले दौर में यूपी के राजन यादव व अंश विशाल गुप्ता भी जीते

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह ने योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में क्वालीफायर महाराष्ट्र की मधुमिता नारायण को आसानी से 21-14, 21-12 से हराकर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। मानसी अब अगले दौर में केरल की पवित्रा नवीन से भिड़ेंगी, जिन्होंने राजस्थान की तनीशा सिंह को 21-10, 21-13 से पराजित किया। इसी के साथ आज से मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत हो गई।

अमोलिका को जीत के लिए करनी पड़ी मशक्कत

महिला एकल में 13वीं वरीय यूपी की अमोलिका सिंह को क्वालीफायर के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। यूपी की तनीशा सिंह व तरनजीत कौर ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष एकल में  यूपी के राजन यादव व क्वालीफायर अंश विशाल गुप्ता भी अगले दौर में पहुंच गए। 

फोकस ही जीत की कुंजी : सतीश महाना

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मछली की आंख की तरह अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, जिससे वे खेल की दुनिया में अपनी पहचान बना सकें। महाना ने कहा कि जीतने पर आपके माता-पिता, आयोजनकर्ता और खेल प्रेमी आपकी सराहना करते हैं। वहीं हार का सामना भी धैर्य और आत्मबल से करना होता है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट देशभर से आए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को भी महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रहा है।

टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय बनाने का लक्ष्य : विराज सागर दास

Advertisment

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने बताया कि टूर्नामेंट में 27 राज्यों के 1396 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट मेरे पिता डा.अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहा है। हमारा प्रयास है कि आने वाले वर्षों में इस टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के रूप में स्थापित किया जाए।

परिणाम 

पुरुष एकल :शीर्ष वरीय दिल्ली के जिनपॉल एस ने कर्नाटक के ध्यान संतोष को 21-12, 21-14 से हराया। यूपी के राजन यादव ने दिल्ली के अद्वित भार्गव को 21-19, 21-19 से और क्वालीफायर यूपी के अंश विशाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के अथर्व जोशी को 21-19, 12-21, 21-11 से हराया।

महिला एकल : 13वीं वरीय यूपी की अमोलिका सिंह ने क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंची यूपी की ही सिमरन चौधरी को रोमांचक मुकाबले में 21-13, 19-21, 21-14 से शिकस्त दी। यूपी की तरनजीत कौर ने कर्नाटक की दिशा संतोष को 21-18, 21-7 से व तनीषा सिंह ने उत्तराखंड की लावण्या कार्की को 21-15, 21-18 से हराया। चौथी वरीय राजस्थान की साक्षी फोगाट ने अपने ही राज्य की सुहासी वर्मा को 25-23, 21-16 से शिकस्त दी।

Advertisment

मिश्रित युगल :कर्नाटक की शीर्ष वरीय असिथ सूर्या व अमृता पी. ने क्वालीफायर यूपी के दिव्यम अरोड़ा व दिल्ली की लिखिता श्रीवास्तव  को 21-16, 22-20 से हराया। महाराष्ट्र के तीसरी वरीय फरोग संजय व अनघा ने यूपी के प्रदीप चौधरी व जम्मू-कश्मीर की उन्नति की क्वालीफायर जोड़ी को 21-14, 17-21, 21-17 से हराया।  कर्नाटक के सुहास व दिल्ली की गार्गी सिंह ने यूपी के बालकेसरी यादव आदित्या यादव को 21-19, 21-16 से हराया।

पुरुष व महिला एकल में 64-64, मिश्रित युगल, पुरुष युगल व महिला युगल में 32-32 का मुख्य ड्रा है, आज पहले राउंड के मुकाबले खेले गए।

दस लाख रुपये प्राइजमनी

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से टूर्नामेंट में दस लाख रुपये की प्राइजमनी रखी गई है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनंद खरे, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना, लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A : सैम कोंस्टास ने पहले दिन जड़ा शानदार शतक, भारतीय गेंदबाजों का किया बुरा हाल

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

sports | Sports News

Sports News sports
Advertisment
Advertisment