/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/smart-fail-2025-09-21-20-26-04.jpeg)
पूर्वांचल में 1218 स्मार्ट मीटरों में करंट लेकिन वोल्टेज शून्य Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में 2.73 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य है। इसमें अभी तक लगभग 40 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। पावर कारपोरेशन ने इन मीटरों में आ रही कमियां दूर करने के बाद ही सिंगल फेस में मीटर लगाने के निर्देश दिया है। इस बीच पूर्वांचल में लागए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में गंभीर तकनीकी खामियां सामने आई हैं।
50 लाख स्मार्ट मीटर में पहले भी गड़बड़ी
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने दावा किया कि पूर्वांचल में जीनस कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाए हैं। इसमें घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं में घरों में लगाए गए 3605 मीटरों में सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक रीडिंग शून्य मिली। 1896 मीटरों में पिछले 15 दिन से रीडिंग शून्य रही। इसी तरह 1218 मीटरों में करंट है, लेकिन वोल्टेज शून्य है। वोल्टेज जीरो होने पर रीडिंग भी शून्य हो जाएगी। इसके आलवा 198 ऐसे मामले केस्को में भी सामने आए। इससे पहले प्रदेश में 50 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर तकनीकी खामियां उजागर हुई थीं। उस समय भी जीनस कंपनी मीटर लगा रही थी।
1218 मीटरों में वोल्टेज, पर रीडिंग शून्य
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा वर्ष 2012 में भी जीनस कंपनी के मीटरों में गंभीर तकनीकी खामी आई थीं। जिस पर आईआईटी कानपुर से जांच कराई गई थी और उसमें वह कमियां सही पाई गई थीं। अब इस तरह की मिलती-जुलती कमियां फिर जीनस के मीटर में सामने आ रही हैं। पूर्वांचल से 1218 मीटरों उजागर हुई खामी बेहद गंभीर मामला है। ऐसे में पावर कारपोरेशन को इस प्रकार की तकनीकी खामियों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर
Prepaid Electricity Meter | Smart Prepaid Meter | UP Prepaid Meter