Advertisment

चारबाग स्टेशन पर हंगामा: स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक किराया वसूला जाता है, बावजूद इसके बुनियादी सुविधाओं का अभाव यात्रियों के आक्रोश का कारण बना।

author-image
Anupam Singh
कहर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

03221 राजगीर–उधमपुर स्पेशल ट्रेन की बोगी संख्या 4 का एसी रहा खराब, यात्रियों में नाराज़गी

Advertisment

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चारबाग रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब स्पेशल ट्रेन संख्या 03221 (राजगीर से उधमपुर) की बोगी संख्या 4 में सवार यात्रियों ने एसी के खराब होने की शिकायत करते हुए हंगामा कर दिया। यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन खुलने के साथ ही एसी बंद था और तमाम प्रयासों के बावजूद कोई कर्मचारी समस्या हल करने नहीं आया।

इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक किराया वसूला जाता है, बावजूद इसके बुनियादी सुविधाओं का अभाव यात्रियों के आक्रोश का कारण बना। तपती गर्मी में एसी विफल रहने के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ा।

शुरू से बंद था एसी, कोई नहीं सुनता शिकायत"

Advertisment

बोगी संख्या 4 के यात्रियों ने बताया कि ट्रेन रवाना होते ही एसी बंद था। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद न कोई तकनीशियन आया, न कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

एक मौन यात्री की अनोखी जीवनशैली बनी चर्चा का विषय

बोगी में यात्रा कर रहे शाहजहांपुर के बरतारा विनोबा सेवा आश्रम के रमेश भैया ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से मौन व्रत में हैं और पिछले 29 वर्षों से पैसे को स्पर्श नहीं करते। वे जरूरत का सामान किताब में रखे हुए पैसों से दुकानदारों से ले लेते हैं, जो ईमानदारी से बची राशि वापस उसी किताब में रख देते हैं। इतनी साधना और संयम का जीवन जीने वाले इस यात्री को भी इस व्यवस्था की खामियों से जूझना पड़ा। रेलवे स्टेशन पर चारबाग में पहुंचे किसी अधिकारी ने ट्रेन की बोगी का एसी ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। यह कहते रहे इंजन तो बदल सकते हैं बोगी नहीं बदल सकते। 

Advertisment
लखनऊ
बोगी में एसी खराब होने पर पंखा चलाते रमेश भैया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 

रेल प्रशासन की चुप्पी

Advertisment

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक न तो कोई मुआवजा घोषित हुआ और न ही कोई स्पष्ट जवाब मिला।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सुनील सबसे आगे, कपिल और उत्कर्ष ने बढ़ाया रोमांच

यह भी पढ़े- SGPGI डॉक्टर समेत चार लोग Corona Positive, लखनऊ में अब इतने एक्टिव केस

यह भी पढ़े- सड़क चौड़ीकरण में नहीं टूटी आस्था की डोर, अर्जुनगंज में नए मंदिरों में विराजमान हुए भगवान

यह भी पढ़े- समर कार्निवल में बही पर्वतीय लोक नृत्य की बयार, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

यह भी पढ़ें- आखिरी बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

local news lucknow lucknowcity lucknow latest news latest lucknow news in hindi Lucknow
Advertisment
Advertisment