Advertisment

UPSRTC : दीपावली और छठ पूजा के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें, ड्राइवर-कंडक्टर को ज्यादा फेरे पर मिलेंगे इतने रुपये

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ के पहले और बाद में यात्रियों का आवागमन अधिक संख्या में होता है। प्रदेश के लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन निगम इसका ध्यान रखेगा।

author-image
Deepak Yadav
UPSRTC

UP Roadways Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने विशेष तैयारी कर ली है। इन त्योहरों पर घर आने वालों का सफर आसान होगा। इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। त्योहार पर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी क्षेत्रों की बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। इसके लिए चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों को प्रतिदिन के हिसाब से एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दरअसल, इन त्योहारों पर यात्रियों का आवागमन बढ़ जाता है। इस कारण बसों को बढ़ाया गया है। 

चालकों और परिचालकों को विशेष प्रोत्साहन

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 18 से 30 अक्टूबर तक अधिक संख्या में बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ के पहले और बाद में यात्रियों का आवागमन अधिक संख्या में होता है। प्रदेश के लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन निगम इसका ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में कर्मचारियों, चालकों और परिचालकों को परिवहन निगम विशेष प्रोत्साहन देगा।

यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

दयाशंकर सिंह ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों को दिल्ली, कानपुर, लखनऊ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न नगरों में जाना होता है, जिसके लिए पर्याप्त संख्या में बसों के संचालन की  जरुरत पड़ती है। छठ का पर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है। लोग दूरदराज से इन क्षेत्रों में पहुंचते हैं। भैयादूज के अवसर पर स्थानीय व निकट जनपदों में अधिक आवागमन होता है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय अधिकारी आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

त्योहारों में सभी बसें सड़क पर होंगी

मंत्री ने इस अवधि में परिवहन निगम की सभी बसों को सड़क पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बसों की असेम्बलीज व स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता भी परिवहन निगम के अधिकारी सुनिश्चित करा लें। किसी भी दशा में अनफिट बसों का संचालन न किया जाए। विषम परिस्थितियों को छोड़कर अधिकारियों और कार्मिकों का अवकाश मंजूर न किया जाए। ड्यूटी रोस्टर से लगाई जाए। त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों और बसों में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर हो। स्टेशनों पर पीने के पानी, बैठने, डिजिटल समय सारिणी व सहायता केन्द्र की भी व्यवस्था की जाए।

Advertisment

चालकों-परिचालकों का होगा ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि अनुबन्ध पर लगी बसों के  मालिकों को सूचित कर दिया जाए कि का मरम्मत कराकर संचालन के लिए बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रवर्तन दल क्षेत्रों में निकल कर जांच करें। सभी चालकों और परिचालकों का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट किया जाए, जिससे कि सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। 

बसों की मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश

प्रबन्ध निदेशक परिवहन प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सभी डिपो के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह बसों की मरम्मत का काम पूरा कर लें। बसें रास्ते में खराब नहीं होनी चाहिए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि अगर चालक और परिचालक 12 दिन लगातार डयूटी पर आता है। वह हर दिन तय किए गए औसर किमी बस चलाता है, तो उसे 400 रुपये प्रतिदिन की दर से एकमुश्त 4800 रुपये प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें संविदा और आउटसोर्स भी शामिल हैं। इसके लिए 300 किमी प्रतिदिन बस चलाना जरुरी है।

निर्धारित किमी से अधिक संचालन पर अतिरिक्त मानदेय

इसी तरह अगर कर्मचारी पूरी 13 दिनों की प्रोत्साहन अवधि तक ड्यूटी करके किमी का लक्ष्य पूरा करता है, तो उसे 450 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 5850 रुपये मिलेंगे। संविदा और आउटसोर्स चालक व परिचालक निर्धारित किमी से अधिक बस का संचालन करते हैं तो 55 पैसे प्रति किमी की दर अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। 

Advertisment

13 दिन लगातार ड्यूटी करने पर 2500 रुपये प्रोत्साहन 

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि में 13 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिंकों, जिसमें निगम के सीधे आबद्ध आउटसोर्स कार्मिक भी शामिल होंगे, को एकमुश्त 2500 रुपये तथा 12 दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त 2100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को 10 हजार रुपये एवं सेवा प्रबंधकों को पांच रुपये दिये जायेंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक 50 रुपये प्रति निगम एवं अनुबंधित बस के आधार पर डिपो के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं उपाधिकारियों को वितरित करेंगे। 

अतिरिक्त बसों का संचालन 

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि में दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ एवं इटावा क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक आवश्यकतानुसार बसों के संचालन को घटा-बढ़ा सकते हैं।

UP Roadways | Dayashankar singh

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी

यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें : बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

UPSRTC UP Roadways
Advertisment
Advertisment