/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/ravana-dahan-2025-10-03-11-06-17.jpg)
लखनऊ में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विजयदशमी पर्व पर ऐशबाग के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 65 फुट ऊंचे रावण का दहन देखने के लिए हजारों रामभक्तों की भीड़ उमड़ी। मैदान का कोना-कोना दर्शकों से भरा रहा। रावण दहन का दृश्य देखने के मैदान के बाहर सड़कों पर लोग खड़े हो गए। कोलकाता के कलाकारों ने मंच पर चल रही रामलीला के दौरान श्रीराम के द्वारा रावण का वध प्रस्तुत किया, पूरे मैदान जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा।
रावण दहन में स्वदेशी आतिशबाजी का इस्तेमाल
श्रद्धालुओं की भीड़ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और हर कोई इस पावन क्षण का साक्षी बनने को उतावला दिखा। इसके बाद रंग-बिरंगी स्वदेशी आतिशबाजियों और गगनभेदी पटाखों की गूंज के बीच रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। मैदान में मौजूद हर व्यक्ति अपने मोबाइल कैमरे से इस ऐतिहासिक पल को कैद करने में लग गया।
रावण वध से पूर्व भावपूर्ण लीलाओं का मंचन
मंच पर रावण वध से पूर्व कई प्रमुख लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया। इनमें लक्ष्मण का मेघनाथ से भीषण युद्ध, शक्तिबाण लगने से उनका मूर्छित होना, हनुमान जी का संजीवनी बूटी की खोज में द्रोणागिरि पर्वत उठाकर लाना और अंततः मेघनाथ वध प्रमुख रहा। मंच पर राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा के साथ पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह व जीवन दीप आश्रम रुड़की से आए महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महराज उपस्थित रहे। सभी को रामलीला सामित के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवात ने सम्मानित किया।
चार अक्टूबर को निकाली जाएगी शोभायात्रा
अध्यक्ष हरिशचन्द्र अग्रवाल ने बताया की शुक्रवार को रामलीला के मंच पर लंका विजय कर अयोध्या लौटे श्रीराम के स्वागत और उनके राज्याभिषेक से आरंभ होगा और सीता जी की अग्नि परीक्षा तक का मंचन किया जाएगा। इसके बाद समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। चार अक्टूबर को शाम पांच बजे राम की नगर दर्शन शोभायात्रा राजसी वैभव के साथ निकाली जाएगी। जोकि ऐशबाग रामलीला मैदान से पीली कालोनी होते हुए वाटर वर्क्स रोड, कोयला मंडी, यहियागंज, राजा बाजार, सुभाष मार्ग, रकाबगंज, नादान मदल मार्ग से होते हुए वर्मा स्टॉप स्थित माता धर्मध्वजी देवी मंदिर तक जाएगी।
यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित
यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?
Dussehra 2025 | Vijayadashami 2025 | Vijayadashami in Lucknow