/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/vip-protocol-without-any-post-up-ministe-son-2025-08-22-11-00-29.jpg)
बिना पद जल शक्ति मंत्री को वीआईपी प्रोटोकॉल Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पुत्र को बिना किसी संवैधानिक पद के भी सरकारी प्रोटोकॉल का लाभ मिल रहा है। मंत्री के निजी सचिव के प्रोटोकॉल पर अफसर उनके आगे-पीछे दौड़ते दिखाई देते हैं। हाल ही में पुलिस-प्रशासन को भेजा गया एक पत्र सामने आया है। इस मामले में विपक्ष से लेकर आम जनता सवाल उठ रही है कि जब कोई पद नहीं तो सरकारी ठाट-बाट और सुविधाएं आखिर किस आधार पर मिल रही हैं।
डीएम-एसपी को निर्देश
स्वतंत्र देव के पुत्र अभिषेक सिंह को 15 अगस्त को जालौन में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होना था। इसके लिए एक दिन पहले से ही कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव आनंद कुमार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर दिया। इसमें लिखा गया है कि जल शक्ति मंत्री के सुपुत्र अभिषेक सिंह जिले में आ रहे हैं। उनकी पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। यहीं नहीं यह पत्र जनपद के सभी अधिकारी और प्रतिसार निरीक्षक तक को भेजा गया।
पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
फिर क्या था, जिला प्रशासन ने मानो रेड कारपरेट बिछा दिया और मंत्री की तरह आनंद सिंह के लिए पूरी व्यवस्थाएं कर दी गईं। जैसे ही यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जनपद में चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया। लोगों का कहना था कि अभिषेक सिंह किसी भी पद में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मंत्री के बराबर व्यवस्था दी जा रही है।
विपक्ष ने भाजपा को घेरा
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। अभिषेक सिंह को सरकारी प्रोटोकॉल बिना किसी संवैधानिक पद के दिया जा रहा है। वहीं डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रोटोकॉल मिलने से इनकार किया है।
UP Politics | Swatantra Dev Singh | Abhishek Singh
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर
यह भी पढ़ें- UPSRTC : पितृपक्ष में वाराणसी से गया के लिए चलेगी विशेष बस
यह भी पढ़ें: यूपी में खाद संकट पर AAP का हल्ला बोल, 23 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट