Advertisment

विश्व हिंदू रक्षा परिषद का आरोप : पूर्व सपा सांसद का छांगुर गैंग से कनेक्शन, बलरामपुर डेमोग्राफिक बदलाव में रची साजिश

जबीउल्ला ने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में रिजवान जहीर के गुर्गे सईद और तौकीर ने मुस्लिम परिवारों को अवैध रूप से नेपाल बॉर्डर पार कराकर बलरामपुर में बसाया। दोनों छांगुर गैंग की शह पर अवैध धर्मांतरण और हिंदू परिवारों की जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं।

author-image
Deepak Yadav
vhrp

विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेस वार्ता में अध्यक्ष गोपाल राय व पीड़ित Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) ने पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर पर बलरामपुर डेमोग्राफिक बदलाव की साजिश रचने का आरोप लगाया है। संगठन के अध्यक्ष गोपाल राय के साथ बलरामपुर निवासी जबीउल्ला ने शुक्रवार को पूर्व सांसद के खिलाफ डेमोग्राफिक बदलाव पर कथित सबूत पेश किए। इसमें एक ही मकान में सैकड़ों वोटर प्रायोजित तरीके से सूची में दर्ज कराने और सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अवैध निर्माण और अकूत संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया। इसके अलावा छांगुर गिरोह के अवैध धर्मांतरण से पीड़ित परिवारों ने अपनी आपबीती बयां की।

vhrp

हिन्दू परिवारों की जमीनों पर कब्जा

जबीउल्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा शासनकाल में पूर्व सांसद रिजवान जहीर के गुर्गे सईद और तौकीर ने मुस्लिम परिवारों को अवैध रूप से नेपाल बॉर्डर पार कराकर बलरामपुर में बसाया। दोनों छांगुर गैंग की शह पर अवैध धर्मांतरण और हिंदू परिवारों की जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं। इतना ही नहीं करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा और बेशुमार दौलत अर्जित की। विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में वोट डलवाने के लिए एक-एक घर से 100 फर्जी वोटर बनवाए गए।

vhrp 2

 झारखंड की एक हिन्दू लड़की का बंगाल में धर्मान्तरण

झारखंड के पलामू से आई एक पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आईएसआई एजेंट सैफ अली ने उनकी बेटी का अपहरण कर पश्चिम बंगाल लेकर गया, जहां जबरन धर्मांतरण कराया। वहीं, सिद्धार्थनगर से आए अब्दुल हकीम खान ने बताया कि शमशुल हुदा भी आईएसआई एजेंट है। उन्होंने फोटो और वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि शमशुल ने अवैध तरीकों से लगभग 500 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। उसके पास दोहरी नागरिकता है। अब्दुल हकीम का कहना है कि 2017 में शमशुल ने चुनाव अधिकारी बनकर भाजपा को हराने की साजिश की।

vhrp 3

पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी

दिल्ली से आए युवक ने बताया कि छांगुर गिरोह के सदस्य जाहिद खान ने उनकी 19 वर्षीय बेटी का अपहरण करके जबरन धर्मांतरण कराया। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। बाराबंकी के पीड़ित ने बताया कि निगोहा क्षेत्र का रहने वाले अरमान उनकी उनकी नाबालिक बच्ची को अगवा कर लिया था। उसके खिलाफ पास्को एक्ट के मुकदमा दर्ज हुआ। जमानत पर रिहा होने के तीन महीने बाद उनकी बेटी को घर से उठा ले गया और जबरन धर्मांतरण करा दिया। 

Advertisment

vhrp 4

जमीन न देने पर जानलेवा हमला

आजमगढ़ निवासी महिला ने आरोप लगाया कि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और जिला अध्यक्ष हवलदार यादव का करीबी पप्पू यादव हिस्ट्रीशीटर है। इस पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप लगाया कि पांच वर्ष पूर्व दिनेश उर्फ करिया की जमीन पर स्कूल खोलने के लिए जमीन मांग रहा था। जमीन न देने पर उसके पट्टीदार अनिल यादव से जानलेवा हमला करवाया।  

vhrp 5

25000 बच्चियों का हर महीने अपहरण

इन सभी मुद्दों को लेकर गोपाल राय ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि पूर्व में भी 25000 बच्चियों का हर महीने अपहरण हो रहा है। जिसके बाद उन बच्चियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर ज्वलंत उदाहरण है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

VHRP
Advertisment
Advertisment