/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/planetarium-2025-08-19-10-31-27.jpg)
नक्षत्रशाला में आज से रोज सजेगा सितारों का संसार Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला नये और आधुनिक रूप में तैयार है। यहां दर्शक सितारों और ब्रह्मांड की अद्भुत दुनिया का आनंद ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से नक्षत्रशाला का आधुनिकीकरण किया गया है। आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार इसका लोकार्पण करेंगे। राज्य मंत्री अजीत पाल भी साथ में रहेंगे। नक्षत्रशाला वर्ष 2023 से आम जनता के लिए बंद था।
विश्वस्तरीय खगोलीय अनुभव मिलेगा
नवीन स्वरूप में नक्षत्रशाला में डिजिटल फुल डोम प्रोजेक्शन सिस्टम, उच्च-रिजोल्यूशन विजुअल प्रजेंटेशन, अत्याधुनिक साउंड सिस्टम और उन्नत खगोल शिक्षा संसाधन शामिल किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दर्शकों को अब विश्वस्तरीय खगोलीय अनुभव मिलेगा।
शो टाइमिंग
नक्षत्रशाला में पहला सामान्य शो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके बाद क्रमशः 1 बजे, 2:30 बजे, 3:30 बजे और 4:30 बजे शो संचालित होंगे। गर्मियों में शाम 6 बजे एक अतिरिक्त शो भी रखा जाएगा। पहला और अंतिम शो 3डी होंगे, जबकि बीच के सभी शो 2डी में होंगे। शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे का शो 3डी में तथा एक बजे का शो 2डी में अंग्रेजी में प्रस्तुत होगा, शेष सभी शो हिंदी में संचालित किए जाएंगे।
ग्रुप बुकिंग और स्पेशल शो
- पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।
- 100 या उससे अधिक विद्यार्थियों के लिए (2डी शो)- 30 रुपये प्रति विद्यार्थी।
- 100 या उससे अधिक विद्यार्थियों के लिए (3डी शो)- 60 रुपये प्रति विद्यार्थी।
- 100 या उससे अधिक आम दर्शकों के लिए (2डी शो) 60 रुपये प्रति व्यक्ति ।
- 100 या उससे अधिक आम दर्शकों के लिए (3डी शो)- 120 रुपये प्रति व्यक्ति ।
टिकट दरें (सामान्य)
- पांच वर्ष तक के बच्चे -नि:शुल्क (सीट अलग से नहीं दी जाएगी)।
- सामान्य दर्शक (2डी शो)- 100 रुपये प्रति व्यक्ति।
- सामान्य दर्शक (3डी शो)- 200 रुपये प्रति व्यक्ति।
- दिव्यांगजन व 18 वर्ष तक के विद्यार्थी (2डी शो) - 50 रुपये प्रति व्यक्ति।
- दिव्यांगजन व 18 वर्ष तक के विद्यार्थी (3डी शो) - 100 रुपये प्रति व्यक्ति।
नक्षत्रशाला का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को
नक्षत्रशाला का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहेगा। विद्यार्थियों को छूट का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड या स्कूल का पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। स्पेशल शो की एडवांस बुकिंग हेतु स्कूल और कॉलेज को अनुरोध पत्र के साथ विद्यार्थियों की पहचान पत्रों की प्रतियां उपलब्ध करानी होगी। डिस्काउंटेड टिकटों से संबंधित सभी अभिलेख नक्षत्रशाला के टिकट बुकिंग कार्यालय में सुरक्षित रखे जाएंगे। सभी रिकार्ड की ई-कापी भी रखी जाएगी। तीन वर्ष के बाद ऑफलाइन रिकार्ड निष्प्रयोज्य कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें- केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थार पर सर्जरी और जांच की सुविधा