/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/ias-transfer-1-2025-09-18-23-07-02.jpg)
नौकरशाही में बड़ा फेरबदल
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की शीर्ष नौकरशाही में गुरुवार को बड़ा बदलाव किया। इस फेरबदल में कुल 14 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल से सभी विभाग वापस लेकर किया गया है। माना जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से यह जिम्मेदारी छोड़ी है।
दीपक कुमार को बढ़ा कद
कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार का कद और बढ़ा दिया गया है। उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC) भी बना दिया गया है। इसके साथ ही उनके पास पिकप के अध्यक्ष, यूपीडा के सीईओ, नागरिक उड्डयन और समन्वय विभाग की जिम्मेदारी भी होगी। नागरिक उड्डयन को छोड़कर ये सभी विभाग पहले मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल के पास थे। हालांकि दीपक कुमार से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
पार्थसारथी सेन शर्मा को शिक्षा विभाग
प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा से हटाकर अब बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
अमित घोष बने स्वास्थ्य सचिव
अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग से हटाकर अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
मुकेश मेश्राम और अमृत अभिजात का कद घटा
मुकेश कुमार मेश्राम को पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग से हटाकर पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग दिया गया है।अमृत अभिजात को नगर विकास एवं नगरीय रोजगार से हटाकर पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य विभाग सौंपा गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/ias-transfer-12-2025-09-18-23-11-13.jpg)
यह और बड़े बदलाव हुए
संजय प्रसाद को नागरिक उड्डयन विभाग से मुक्त कर दिया गया है, बाकी विभाग उनके पास रहेंगे।
अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपशा का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
आलोक कुमार तृतीय से पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन का प्रभार हटाकर उन्हें जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पी. गुरुप्रसाद को राजस्व विभाग से मुक्त कर आवास, नगर विकास और नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग का प्रभार दिया गया है।
मनीष चौहान को खेल विभाग से हटाकर सचिवालय प्रशासन, पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन तथा निदेशक हिंदी संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है।
रणवीर प्रसाद को खाद्य एवं रसद और उपभोक्ता मामले के साथ अब राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
बरेली मंडलायुक्त का तबादला निरस्त
अनामिका सिंह का हाल ही में हुआ बरेली मंडलायुक्त का तबादला निरस्त कर दिया गया है। उन्हें अब आयुक्त खाद्य एवं रसद बनाया गया है। वहीं, भूपेंद्र एस चौधरी को खाद्य एवं रसद से हटाकर मंडलायुक्त बरेली की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव