Advertisment

नौकरी के नाम पर युवाओं की उम्मीदों की हत्या, रोजगार महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर AAP का BJP पर तीखा हमला

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और छात्र विंग के प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए कि लाखों युवाओं को नौकरी मिलेगी, लेकिन हकीकत यह है कि सि​र्फ चुनिंदा कंपनियों में मामूली वेतन वाली नौकरियां बांटकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
aap

रोजगार महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर आप का भाजपा पर तीखा हमला Photograph: (AAP)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी आप ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि 'रोजगार महाकुंभ' में योगी सरकार की खोखली नीतियों और युवाओं के साथ हुए छलावे की पोल खुल गई है। 

सरकार ने 'रोजगार मजाक' किया आयोजित

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और छात्र विंग के प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए कि लाखों युवाओं को नौकरी मिलेगी, लेकिन हकीकत यह है कि सि​र्फ चुनिंदा कंपनियों में मामूली वेतन वाली नौकरियां बांटकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। युवाओं को 15 से 50 हजार की नौकरी के नाम पर घंटों लाइन में खड़ा कर अपमानित किया गया। यह रोजगार महाकुंभ नहीं बल्कि ‘रोजगार मजाक’ है।

युवाओं को नौकरी नहीं, निराशा मिली

दुबे ने कहा कि रोजगार महाकुंभ में नौकरी की तलाश में पहुंचे युवाओं को नौकरी के नाम पर सिर्फ अव्यवस्था और निराशा ही मिली। न इंटरव्यू हुआ और न ही नौकरी की कोई ठोस जानकारी दी गई। अव्यवस्था का आलम यह था कि अभ्यर्थियों को कंपनियों के स्टॉल तक पहुंचना मुश्किल हो गया। किसी को कुछ भी नहीं पता था कि उन्हें कहां नौकरी मिलेगी और किससे संपर्क करना है। बेरोजगार एक स्टॉल से दूसरे स्टॉल तक सिर्फ दौड़ते ही नजर आए। कंपनियों ने अभ्यर्थियों के बायोडेटा जमा करने के बाद उन्हें कूड़े में फेंक दिया, जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने 'योगी सरकार हाय हाय' के नारे लगाए।

बेरोजगारों का बायोडाटा जमीन पर फेंका

वंशराज दुबे ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी योगी सरकार की ओर से लंबी लंबी लफ्जियां की गईं कि रोजगार मेले में करीब 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने दावा किया था कि 100 कंपनियां रोजगार देंगी। इनमें 20 विदेशी कंपनियां भी होंगी। लेकिन हकीकत यह की कंपनियों द्वारा जमीन पर फेंक दिए गए हजारों युवाओं के बायोडाटा महाकुंभ में युवाओं के साथ हुए फर्जीवाड़े की पोल खोलते नजर आए। कुछ युवाओं ने बताया की जर्मनी में जॉब का ऑफर देकर बुलाया था, अब कह रहे हैं कि दुबई में नौकरी मिलेगी। 

युवाओं की बेरोजगारी का मजाक भी उड़ा रही भाजपा

Advertisment

आप प्रवक्ता ने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार आई है, हर जगह नौकरी और भर्तियों के नाम पर छात्र-छात्राओं को सिर्फ ठगने का काम ही किया गया है। सरकार ने सिर्फ देश के युवाओं को बेरोजगार रहने देना चाहती है, बल्कि समय-समय पर इनकी बेरोजगारी का मजाक भी उड़ाती रही है। कभी लाठी चार्ज करके, तो कभी ऐसे फर्जी रोजगार महाकुंभ को लगाकर भाजपा ने सिर्फ देश के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में झोंककर अपनी चुनावी रैलियां की भीड़ का हिस्सा ही बनाने का काम किया है। 

नौकरी देने के नाम पर प्रचार की नौटंकी

वंशराज दुबे ने कहा कि यूपी सरकार युवाओं को नौकरी देने की जगह सिर्फ 'प्रचार की नौटंकी' कर रही है। मुख्यमंत्री अखबारों में विज्ञापन देकर रोजगार देने का दावा करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि लाखों युवा रोजगार की आस में दर-दर भटक रहे हैं। 

आम आदमी पार्टी की प्रमुख मांगें

  • रोजगार महाकुंभ की स्वतंत्र जांच कराई जाए।
  • सभी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और ऑनलाइन पोर्टल पर सार्वजनिक किया जाए।
  • युवाओं को सम्मानजनक वेतन और सुरक्षित कार्य परिस्थितियों वाली नौकरी उपलब्ध कराई जाए।

UP Politics | up politics 2025 | aap | aap attack on bjp 

Advertisment

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल​ फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों ने AIDA को सदस्या शुल्क व चंदे में दिए 1.30 करोड़, नियामक आयोग पहुंचा मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : बंद घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी, अंदर भरा मिला कूड़ा और दुर्गंध, कुत्ते भी बंद मिले

aap attack on bjp aap up politics 2025 UP Politics
Advertisment
Advertisment