Advertisment

LDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर

LDA की टीम ने गुरुवार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीबीडी, गोसाईंगंज, सैरपुर और काकोरी में 70 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

author-image
Deepak Yadav
lda action against illegal constructions

10 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने गुरुवार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीबीडी, गोसाईंगंज, सैरपुर और काकोरी में 70 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस जगहों पर अवैध रूप से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।

22 बीघा में चल रही तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

बीबीडी थाना क्षेत्र के नूरपुर बेहटा में अलग-अलग जगहों पर आठ और 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। इसके अलावा गोसाईंगंज के ढ़कवा गांव में करीब चार बीघा में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में चल रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। 

मेंहदीनगर, बहरू, पलहरी और गहलवारा में गजरा बुलडोजर

इसी तरह काकोरी के मेंहदीनगर में दो जगहों पर आठ और तीन बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। वहीं,  काकोरी के बहरू गांव में छह बीघा गहलवारा ग्राम में 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी बनाई जा रही थी। कुल 37 बीघा में की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा सैरपुर के पलहरी गांव में कुल 26 बीघा में इन तीन अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल​ फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment
Advertisment