/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/ghyhy-2025-09-03-10-24-17.jpg)
घायल शाहनवाज Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता प्रेमिका के घर पहुंचे युवक की हत्या की कोशिश करने नी का आरोप है। परिजनों का आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार र हथियार से वार किया गया। उसकी के हाथ की नसें भी काट दीं गईं। आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जबकि प्रेमिका का दावा य है कि युवक ने खुद ही अपनी गर्दन पर वार किया और हाथ की नसें काट लीं। फिलहाल पुलिस युवक के पिता की शिकायत पर मामले की छानबीन कर रही है।
सुबह 10:00 बजे घर से हॉस्पिटल के लिए निकला था शाहनवाज
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के शरीफनगर निवासी शमशुल हक ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका बेटा शाहनवाज शहर के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर है। वह सुबह 10:00 बजे घर से हॉस्पिटल के लिए गया था। उन्हें किसी ने बताया कि उनका बेटा गंभीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। जिस पर परिजन वहां पहुंचे उसे पहले काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां हालत गंभीर होने के कारण उसे परिजन देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल ले गए।
शाहनवाज के पिता ने लगाये गंभीर आरोप
शाहनवाज के पिता का कहना है कि उसके बेटे का नगर के मोहल्ला जमुनावाला निवासी एक महिला के घर पर आना-जाना था। महिला का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है। पांच दिन पहले ही महिला का पति सऊदी से घर आया है। आरोप है कि महिला ने अपने पति की मदद से शाहनवाज को अपने घर पर बुलाया और धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटने की कोशिश की। जिससे उसके हाथ की नसें भी कट गईं। शहनवाज के पिता ने महिला के पति और अन्य लोगों पर शहनवाज की हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
वहीं ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, महिला का कहना है कि करीब दो वर्ष पूर्व वह निजी अस्पताल में इलाज के लिए गई थी तब उसकी जान पहचान शाहनवाज से हो गई थी। तब से वह उसका पीछा कर रहा है। मंगलवार को भी शहनवाज स्वयं उसके घर पर आया था और उससे संबंध बनाने के लिए कहने लगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड: गोतस्करों से रुपयों के लेनदेन की हो रही थी मालवाड़ी
यह भी पढ़ें:लालकुआं-दुर्ग स्पेशल में महिला का पर्स छीनने वाला चोर गिरफ्तार: 2 मोबाइल और 6,170 रुपये बरामद
यह भी पढ़ें:सिविल लाइन पुलिस के इकबाल को चुनौती: दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों की महिलाओं से छेड़छाड़
यह भी पढ़ें:नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक ने साथी की गला रेतकर हत्या की: कमरे में बुलाया और शीशा तोड़कर गला रेता