/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/gtrt-2025-09-03-11-17-39.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में गोलीबाजी के बाद चर्चा में आये , दिल्ली रोड के स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस डीएम अनुज सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। डीएम ने यह कार्रवाई पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर की है। इस रेस्टोरेंट मे आए दिन बवाल होने और गोली चलने की वजह से पुलिस ने इसका लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश डीएम से की थी।
बार बार झगड़े होने से सुर्ख़ियों में आया था स्पाइस लाउंज
दिल्ली रोड पर साईं अस्पताल के पास स्थित स्पाइस लाउंज एंड बार कारोबारी रोहित सूरी का है। जिसे उन्होंने आगे कांट्रेक्ट पर दे रखा है। इस रेस्तरां में शराब पीने के बाद लोगों में आए दिन बवाल हो रहा था। भाजपा MLC गोपाल अंजान के बेटे ने भी शराब पीकर यहां उत्पात किया था। इसके बाद 31 अगस्त को भी इस रेस्तरां में गोलियां चली थी।31 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे स्पाईस लान्ज एंड बार में डेयरी संचालक सूरज राणा के साथ रेस्टोरेन्ट के वेटर द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था। जिसकी प्रतिक्रिया में सूरज राणा ने वेटर के सिर पर शराब का गिलास तोड़ दिया था। जिसका पक्ष रेस्टोरेन्ट में मौजूद भाजपा नेता प्रदीप कुमार शर्मा और उसके साथियों ने लिया था।
मामले में SSP सतपाल अंतिल ने विस्तृत छानबीन कराई थी
बार स्टाफ की सपोर्ट में प्रदीप शर्मा ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायर भी किए थे। जिसमें सूरज राणा के पैर में गोली लग गई थी। इस मामले में पुलिस आरोपी प्रदीप कुमार शर्मा को जेल भेज चुकी है।इस मामले में SSP सतपाल अंतिल ने विस्तृत छानबीन कराई थी। जिसमें पता चला कि इस तरह की कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं। इस रेस्टोरेंट में आए दिन बवाल होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं। इन घटनाओं से आसपास के लोग असहज थे और लोगों में डर का माहौल था। भविष्य में कोई संगीन घटना घटित न हो इसलिए पुलिस ने इस बार का लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश डीएम को भेजी थी। जांच में ये भी पाया गया था कि इस बार एंड रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे उच्च कोटि के नहीं थे और वो सुचारू ढंग से कार्य नहीं कर रहे थे। अग्निशमन बचाव के उपकरण नहीं मिले एवं अंदर सुरक्षाकर्मी भी था, जिसकी वजह से बाहरी व्यक्ति शस्त्र लेकर अंदर जा पाया और उसने घटना को अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश आबकारी (बार अनुज्ञापनों की स्वीकृति) नियमावली, 2020 एवं अनुज्ञापन की विशेष शर्तों का उल्लंघन करने के कारण "स्पाईस लान्ज बार एवं रेस्टोरेन्ट", हंसा हाईस निकट साई हास्पिटल, दिल्ली रोड, मुरादाबाद के लाईसेन्स को जिलाधिकारी, मुरादाबाद द्वारा 2 अगस्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड: गोतस्करों से रुपयों के लेनदेन की हो रही थी मालवाड़ी
यह भी पढ़ें:लालकुआं-दुर्ग स्पेशल में महिला का पर्स छीनने वाला चोर गिरफ्तार: 2 मोबाइल और 6,170 रुपये बरामद
यह भी पढ़ें:सिविल लाइन पुलिस के इकबाल को चुनौती: दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों की महिलाओं से छेड़छाड़
यह भी पढ़ें:नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक ने साथी की गला रेतकर हत्या की: कमरे में बुलाया और शीशा तोड़कर गला रेता