/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/ujujuj-2025-07-04-11-17-43.jpg)
ठाकुरद्वारा Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताठाकुरद्वारा क्षेत्र के अब्दुल्लापुर लेदा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अता हुसैन पुत्र गुलजार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अता अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था, जहां गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण वह अचानक डूब गया।
कई घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही अता तालाब में उतरा, वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ में मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया और भागकर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पिता गुलजार और परिजन बदहवासी की हालत में मौके पर पहुंचे।
गांव के कुछ स्थानीय गोताखोर युवकों ने तालाब में उतरकर कई घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अता की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर से घसीटे गए गोवंशीय पशुओं के शव, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश
यह भी पढ़ें:विधायक के भाई की शराब दुकान पर हमला, सेल्समैनों को पीटकर फरार हुए बदमाश
यह भी पढ़ें:पेयजल लाइन में लीकेज से लोगो को हुई परेशानी, नगर आयुक्त ने मरम्मत के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया पौधरोपण