/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/jila-jail-2025-10-06-11-38-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद जिला कारागार में एक अधिवक्ता को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उसके पास से 100 ग्राम चरस बरामद हुई। अधिवक्ता शरद कुमार की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
जेलर की तहरीर पर केस दर्ज
जेलर सुरेश कुमार मिश्र ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अधिवक्ता शरद कुमार और विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया। विशाल पर आरोप है कि उसने अधिवक्ता को चरस बेची थी। जेल प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई और अधिवक्ता से माफीनामा भी लिया। इसकी प्रति पुलिस को सौंपी गई है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता शरद कुमार जेल में बंद अपने गांव के बंदी राधेश्याम को चरस देने के लिए लाया था ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली